Vivo T3 Lite 5G को इंडिया के मार्केट में पेश कर दिया गया है। वीवो ने इस लेटेस्ट फोन को भारतीय बाजार में आज लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। साथ ही यह फोन काम करने में काफी मददगार साबित होती है। गेमिंग और 5जी नेटवर्क के लिए इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके आने से शाओमी (Xiaomi), ओप्पो (Oppo) और रियलमी (Realme) जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को जबरदस्त टक्कर मिलेगी। इस फोन के सामने आने के बाद फोन के रिविव (Vivo T3 Lite 5G Review in Hindi) भी सामने आ रहे हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और कीमत के साथ रिविव देखते हैं…
Vivo T3 Lite 5G फीचर्स
फीचर्स में अगर सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जो 840 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, प्रोसेसर के तौर पर स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट में 6 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा, इसका मतलब कि 6 जीबी रैम वाले मॉडल में आप 12 जीबी तक रैम का फायदा उठा सकते हैं
Ready to #GetSetTurbo? The all-new vivo T3 Lite 5G is coming in hot!
Click the link below to know more!https://t.co/3JUSjAX8z2 pic.twitter.com/Na5gPcsLI0
— vivo India (@Vivo_India) June 27, 2024
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल सोनी एआई कैमरा सेंसर और साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। वीवो टी3 लाइट में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 15W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इस हैंडसेट में 5G, 4G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, ओटीजी, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Vivo T3 Lite 5G कीमत |Vivo T3 Lite 5G|
कीमत की बात करें तो वीवो के इस नए फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। जबकि, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये कंपनी ने तय किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे वाइब्रेंट ग्रीन और मजेस्टिक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की सेल 4 जुलाई शुरू होगी। इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro: प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा वीवो का यह फोन, देख लें फीचर्स और कीमत