Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीवीवो ने एक और दमदार स्मार्टफोन को किया रिलीज, जानें क्या है...

वीवो ने एक और दमदार स्मार्टफोन को किया रिलीज, जानें क्या है इसके फीचर्स

वीवो ने हाल ही में वी27 और वीवो वी27 प्रो लॉन्च किए हैं। अब, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एक नया मिड-रेंज मॉडल V27e लॉन्च किया है। फोन फिलहाल मलेशिया में उपलब्ध है। यह वैनिला वीवो वी27 और वीवो वी27 प्रो के बाद कंपनी का नवीनतम वी27-सीरीज़ मॉडल है, जो 1 मार्च को भारत में शुरू हुआ था। इसमें आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे। ये फोन मिड रेंज सेगमेंट में आता है। सेल्फी के लिए फोन में एक पंच-होल कटआउट फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा सेंसर भी मिलता है।

हालांकि, इस सीरीज के साथ V27e मॉडल पेश होने की उम्मीद थी, लेकिन लॉन्च लाइवस्ट्रीम के दौरान इसे नहीं पेश किया गया था। अब इस मॉडल को मलेशिया में रिलीज किया गया है।

Vivo V27e 5G | Vivo V27e 64MP और 16GB RAM के साथ लॉन्च,

Vivo V27e की कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo V27e के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 RM (लगभग 23,905 रुपये) है। साथ ही इस स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन लैवेंडर पर्पल, ग्लोरी ब्लैक और लाइवली ग्रीन में आता है। आइये डिटेल्स में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Vivo V27e- फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V27e में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें फुल एचडी + रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस है जो 8 जीबी/12 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच OS कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। V27e में 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo V27 सीरीज से जुड़ी ये 5 खास बातें, 1 मार्च को होगी भारत में लॉन्च - vivo v27 series launch in india on 1 march battery design display specs leaked online - Hindi Gadgets Now

फोटोग्राफी के लिए वीवो वी27ई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल बोका लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V27e में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular