Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने उठाए बंगाल की व्यवस्था पर सवाल, कहा-...

Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने उठाए बंगाल की व्यवस्था पर सवाल, कहा- ‘अब बदलाव की हैं…’

Vivek Agnihotri: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपने दिए हुए बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। विवेक किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय जाहिर करते रहते हैं।विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी लाइमलाइट बटोरी थीं।

वहीं अब विवेक ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना पर खुलकर अपनी बात रखते नजर आए हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान निर्देशक ने इस मामले पर खुलकर बात की और अपनी राय साझा की। बता दें कि विवेक इस मामले पर काफी मुखर होकर सामने आए हैं। वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पश्चिम बंगाल भी पहुंचे थे।

hyhhrthththt

विवेक ने विरोध प्रदर्शन में लिया हिस्सा

सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने आलोचनात्मक रुख के लिए पहचाने जाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले के बारे में अपनी भावनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं कल यहां था और अचानक मैंने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश देखा। कई छात्रा कह रहे थे कि जब दिल्ली में निर्भया कांड हुआ, तो पूरे देश से लोग वहां गए।

लेकिन ऐसा क्यों है कि कोलकाता में कोई नहीं आ रहा है? मुझे लगा कि मुझे वहां जाना चाहिए। कल हमने पैदल यात्रा की और विरोध किया।’ फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपनी आगामी परियोजना ‘दिल्ली फाइल्स’ के लिए बंगाल पर शोध कर रहे हैं।

निर्माता ने कहा कि उनका बंगाल से जुड़ाव की वजह भी है। वह अपनी आगामी फिल्म के लिए पिछले चार-पांच वर्षों से शोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि महिलाओं को जो स्वतंत्रता और आजादी मिली है, वह बंगाल की धरती में लिखी हुई है।’ इस दौरान उन्होंने बंगाल के कई महान लोगों के नाम भी गिनाए।

ये भी पढ़ें: Shradhha Kapoor: ‘आशिकी 2’ को लेकर श्रद्धा कपूर ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘आरोही में वो सभी गुण है, जो मैं खुद में चाहती हूं’

hthhttheh

विवेक ने जताई निराशा

एक शानदार इतिहास होने के बावजूद भी विवेक ने पश्चिम बंगाल की राजनीति और कानून व्यवस्था की आलोचना करते हुए निराशा जताई। उन्होंने कहा, ‘हम सभी कोलकाता में बैठे हैं, लेकिन मैंने बहुत सफर किया है। अपने अनुभव से, मैं बिना किसी शर्म या डर के कह सकता हूं कि यौन शोषण और महिलाओं के खिलाफ हिंसा सहित सभी आपराधिक गतिविधियां जिलों और गांवों में इन राजनीतिक दलों के कार्यालयों से संचालित होती हैं।

यौन हिंसा समाज और परिवारों को हतोत्साहित करती है, और इसे वोट बैंक में समेकित करना यहां सबसे आसान और सुरक्षित तरीका माना जाता है।’ उन्होंने आगे कहा, अन्य राज्यों में, राजनीतिक कारणों से चुनावी हिंसा और यौन हिंसा बंद हो गई है, लेकिन बंगाल में यह अभी भी जारी है।

मुझे लगता है कि अब बदलाव का समय आ गया है। मेरी एकमात्र मांग है कि बंगाल की राजनीति की पूरी व्यवस्था बदलनी चाहिए, और यहां से सामाजिक-राजनीतिक और महिला सशक्तिकरण की क्रांति शुरू होनी चाहिए।’ एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से ही खराब थी और अब मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

अगर ऐसा नहीं होता तो मुख्यमंत्री खुद के खिलाफ विरोध क्यों करतीं? कुछ लोग कहते हैं कि वह सीबीआई के खिलाफ विरोध कर रही थीं। लेकिन सीबीआई किसके अधीन आती है? क्या यह इस देश का हिस्सा नहीं है? क्या हमें बंगाल के लिए अलग पासपोर्ट की आवश्यकता है?’

बातचीत में उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कश्मीर या बंगाल में शूटिंग नहीं कर सकता। मैं यहां सुरक्षित महसूस नहीं करता। मैं इस बहुत विस्तार से नहीं कहना चाहता। वहीं, विवेक अग्निहोत्री ने साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘मेरा सभी के लिए एक ही संदेश है कि यह बंगाल को फिर से महान बनाने का समय है।’

- Advertisment -
Most Popular