Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVivek Agnihotri : विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को लेकर...

Vivek Agnihotri : विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को लेकर किया बड़ा दावा, बोलें- ‘जवान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी

Vivek Agnihotri: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपने दिए हुए बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। विवेक किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय जाहिर करते रहते हैं। इन सबके बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर जवान “ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर” होगी, उन्होंने कहा कि वह शाहरुख जैसे सितारों की दौड़ में नहीं हैं और उनकी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ एक ‘छोटी’ फिल्म है।

vivek agnihotri 1145857 1663383507

यूजर्स ने किया विवेक अग्निहोत्री को चैलेंज

बता दें कि ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक यूजर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को चैलेंज देते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो शाहरुख से भिड़े।” जिसका मतलब है कि अगर विवेक को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर भरोसा है, तो उन्हें इसे सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ उसी दिन रिलीज करना चाहिए। इस पर विवेक ने जवाब दिया, ”हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और ‘क्लैश’ आदि शब्द स्टार्स और मीडिया के लिए हैं मैं गारंटी दे सकता हूं कि एस आरके की ‘जवान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी, लेकिन इसे देखने के बाद प्लीज में वॉर में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं। द वैक्सीन वॉर।”

ezgif.com webp to jpg

विवेक ने एक और ट्विटर यूजर को अपने जवाब में बताया, “हम एक विविधतापूर्ण देश हैं। मुझे यकीन है कि यहां हर तरह की ऑडियंस के लिए जगह और दर्शक हैं। हर फैमिली अपने बच्चों को मार धाड़ (एक्शन) फिल्मों में नहीं ले जाना चाहती। कुछ लोग बच्चों को ऐसी फिल्में दिखाना पसंद करते हैं जो इंस्पायर करें, एजुकेट करें और एनलाइटन करें। द वैक्सीन वॉर ए ट्रू स्टोरी।”

da

कोरोना काल की कहानी पर आधारित है ‘द वैक्सीन वार’

बता दें कि ‘द वैक्सीन वार’ फिल्म महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन पर बेस्ड है। ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण विवेक अग्निहोत्री  की पत्नी पल्लवी जोशी द्वारा किया गया है। पल्लवी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी काम किया था।

- Advertisment -
Most Popular