Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलभारत बनाम बांग्लादेश मैच में विराट कोहली पर लगा फेक फील्डिंग का...

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में विराट कोहली पर लगा फेक फील्डिंग का आरोप

बुधवार को भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में बांग्लादेश को 5 रन से हार मिली थी। जिसके बाद तिलमिलाए बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है। 

दरअसल, बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज नुरुल हसन ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर “फेक फील्डिंग” (Fake Fielding) का आरोप लगाया है। नूरुल हसन ने अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर यह मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विराट फेक फील्डिंग करते दिख रहे हैं।

एक छक्का और एक चौका लगाकर खेल में बांग्लादेश को बनाए रखा था, लेकिन मैच खत्म होने के बाद मैदानी अंपायरों की आलोचना करते दिखे। मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी इस मामले से नाखुश दिखे। मैच के बाद नुरुल हसन ने कहा कि मैदानी अंपायरों ने विराट कोहली की ‘फेक फील्डिंग’ को नजरअंदाज कर दिया।

नुरुल ने जिस घटना का जिक्र किया है वह बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान हुआ था। कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों। वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। किसी ने इसे गौर नहीं किया था न ही अम्पायरों ने और न ही बल्लेबाजों ने।

आईसीसी का नियम क्या कहता है?

आईसीसी के अनुचित खेल से संबंधित कानून 41.5 के तहत बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने पर उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ ही बल्लेबाजी टीम को पांच रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे।

नुरुल ने क्या-क्या कहा?

नुरुल ने संवाददाताओं से कहा, ”अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव सभी ने देखा। उस थ्रो को लेकर मुझे लगा कि वह नकली था। हमने इस बारे में चर्चा की थी। अगर पांच जुर्माना उनके ऊपर लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।”

- Advertisment -
Most Popular