Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलFIFA WC 2022: मैच के बाद भारत के कुछ इलाको में हिंसा,...

FIFA WC 2022: मैच के बाद भारत के कुछ इलाको में हिंसा, केरल में 6 लोग गिरफ्तार

FIFA WC 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार, 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला गया। ख़िताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इस जीत से जहां अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का बरसों पुराना इंतजार खत्म हुआ। 36 साल बाद अर्जेंटीना ने ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। दुनियाभर में इस जीत का जश्न मनाया गया। भारत में भी लोगों ने इस मैच का आनंद उठाया।

Argentina vs France, FIFA World Cup final 2022 LIVE in pictures: Messi's Argentina wins World Cup - Sportstar

जीत के बाद मेसी ने किया डांस, फ्रांस की टीम मायूस

विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने साथियों के साथ जमकर जश्न मनाया। वह ड्रेसिंग रूप में डांस करते हुए नजर आए। एक तरह अर्जेंटीना की टीम जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर फ्रांस के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में मायूस थे। उनका हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां पहुंचे।

अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया

अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के इस रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद भारत के कुछ इलाको में हिंसा

मैच के बाद अर्जेंटीना और मेसी के फैन्स ने जीत का जश्न भी मनाया। भारत में भी फुटबॉल प्रेमियों ने जश्न मनाया। खासतौर पर केरल में अर्जेंटीना की जीत का खूब जश्न मनाते देखा गया। हालांकि, इस दौरान हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं। केरल के कन्नूर में फ्रांस और अर्जेंटीना के समर्थक आपस में भिड़ गए। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की हालत गंभीर है।

FIFA World Cup Riot: Fans erupt after Morocco's defeat, violence erupts from France to Brussels, VIDEO - News8Plus-Realtime Updates On Breaking News & Headlines

पुलिस के मुताबिक, यह घटना पल्लियामूला के पास की है। अर्जेंटीना के फैन्स ने फ्रांस के फैन्स को चिढ़ाया जिसके बाद ये घटना देखने को मिली। इसमें संलग्न 6 लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में भी हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आईं।

 

- Advertisment -
Most Popular