Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीTwitter New Feature: रोलआउट हुआ View Count फीचर, जानिए क्या है इसमें...

Twitter New Feature: रोलआउट हुआ View Count फीचर, जानिए क्या है इसमें खास

Twitter New Feature : माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर इनदिनों चर्चा का विषय बन चूका है। हर दिन कोई न कोई बदलाव की ख़बरें देखने को मिलती रहती है।  एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स जोड़े और  हटाए गए। लगातार बदलाव के बीच एक और फीचर्स को हाल ही में ट्विटर पर जोड़ा गया है। इसी कड़ी में मस्क ने ट्विटर पर ट्विटर व्यू काउंट्स फीचर (Twitter View Counts Feature) को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से देखा जा सकेगा कि आपके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है।

Twitter Will Now Show How Many People Have Seen Your Tweet with Addition of View Counts Feature - MySmartPrice

मस्क ने की घोषणा

ट्विटर के नए फीचर की घोषणा खुद मस्क ने की है। मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, “ट्विटर व्यू काउंट फीचर को रोल आउट कर रहा है, जिससे आप देख सकते हैं कि एक ट्वीट को कितनी बार देखा गया है! यह वीडियो के लिए नॉर्मल है। ट्विटर जितना लगता है उससे कहीं अधिक जीवंत है, क्योंकि 90% से अधिक ट्विटर यूजर्स पढ़ते हैं, लेकिन ट्वीट, कमेंट्स या लाइक नहीं करते।”

फीचर के साथ ट्वीट पर आए लाइक, कमेंट और रीट्वीट के साथ अब व्यू की संख्या भी दिखाई देगी। इस फीचर्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है। हालांकि, वेब यूजर्स फिलहाल इस फीचर का फायदा नहीं ले सकेंगे।

Musk's Twitter Launches 'View Count' Feature to Track Tweet Performance: All Details

ऐसे काम करेगा नया फीचर

ट्विटर का नया व्यू काउंट्स फीचर यूट्यूब और इंस्टाग्राम के फीचर की तरह ही काम करेगा, जिसमें यूजर्स को अपनी पोस्ट के व्यू की संख्या देखने की सुविधा मिलती है। बता दें कि यह फीचर प्लेटफॉर्म पर वीडियो के लिए पहले से ही उपलब्ध है। इस महीने की शुरुआत में, मस्क ने इस नए फीचर को शुरू करने का वादा किया था और अब यह सभी यूजर्स के लिए लाइव है। माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस ने हाल ही में बिजनेस अपडेट के लिए ट्विटर भी शुरू किया, जो ब्रांड्स के लिए स्क्वायर प्रोफ़ाइल फोटो लाया है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular