Vicky Kaushal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया, तब से इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। विक्की कौशल फिल्म के इस गाने को खूब प्रमोट कर रहे हैं। इसी के साथ कल मुंबई में उन्होंने छोटे बच्चों के साथ दहीं हांडी के कार्यक्रम में भाग लिया और, आज मुंबई के घाटकोपर में बड़े लोगों के साथ दही हांडी के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दही हांडी के कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे Vicky Kaushal
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता हैं। वहीं अगले दिन दही हांडी के कार्यक्रम को भी आयोजित किया जाता हैं। एक्टर विक्की कौशल भी बचपन से ही दही हांडी के कार्यक्रम में शामिल होते आए हैं। आज भी वह मुंबई में आयोजित दही हांडी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म के गीत ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ पर परफॉर्म भी करेंगे।
अभिनेता विक्की कौशल कहते हैं, ‘इस बार का दही हांडी का कार्यक्रम मेरे लिए बहुत ही खास होने वाला हैं,क्योंकि इस बार अपने गीत ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा पर परफार्म करूंगा।’ विक्की आगे कहते है कि, ‘मुंबई में बचपन से ही दही हांडी के उत्सव में भाग लेते आया हूं। मेरे लिए दही हांडी सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि यह सब लोगों की भावना और एकता अटूट बंधन है। यह त्यौहार भारत की भावना को दर्शाता है। मुझे हमेशा लगता था कि ‘हांडी’ तोड़ने के लिए बनाया गया मानव पिरामिड लचीलापन और एकता का एक शक्तिशाली रूप है।’
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इस उत्सव को छोटे बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया तो मैं अपनी बचपन की यादों में खो गया। मुझे याद बचपन में अपने परिवार के साथ स्थानीय दही हांडी उत्सव के लिए जाता था। इस उत्सव को लेकर बचपन की बहुत सारी यादें हैं। जब सोचता हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही बात है।’
ये भी पढ़े: https://youtu.be/D_cdfg1UUws?si=cCqkj5VCbUudG0nU
फिल्म के लिए काफी उत्साहित है विक्की कौशल
वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की बात करें तो ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है औऱ इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया हैं। ये पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है। विक्की कौशल इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, ‘जिस तरह से दर्शकों ने मेरी पिछली रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को पसंद किया और अपना प्यार दिया, उसी तरह से इस फिल्म पर भी अपना प्यार बरसाएंगे।’