Wednesday, October 15, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17 Finale: अंकिता और सुशांत के रिश्ते पर बोलें विक्की...

Bigg Boss 17 Finale: अंकिता और सुशांत के रिश्ते पर बोलें विक्की जैन, कहा- ‘मुझे उनके बारे में सब पता था’

Bigg Boss 17 Finale: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 17 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। वहीं हाल ही में इस सीजन का फिनाले हुआ। जहां अभिषेक कुमार बिग बॉस सीजन 17 के फर्स्ट रनर-अप बने तो वहीं मुनव्वर फारुकी ने शो की ट्रोफी अपने नाम की। बिग बॉस के घर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साथ में एंट्री की थी।

दोनों शो में अपना-अपना गेम खेलते हुए नजर आए थे। शो में कई बार अंकिता ने सुशांत के बारे में बाकी कंटेस्टेंट से बातचीत की थी। कहा जाता था कि सिम्पथी के लिए अंकिता शो में सुशांत का नाम लेती हैं ताकि उनके फैंस भी उन्हें सपोर्ट करें। इस बारे में विक्की जैन कभी बात नहीं करते थे।

वह अंकिता को सुशांत के बारे में बात करने से भी नहीं रोकते थे। अब अंकिता के शो में बार-बार सुशांत का नाम लेने पर विक्की जैन ने रिएक्ट किया है।

bhbhhbhjjjjn

अंकिता सुशांत के रिश्ते पर बोलें विक्की जैन

आपको बता दें कि विक्की जैन ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अपनी बिग बॉस की जर्नी के बारे में बात की और जब वो शो में थे तो पीछे क्या बातें चल रही थीं इस पर भी रिएक्ट किया। विक्की ने कहा कि रिलेशनशिप में कभी-कभी कई चीजें होती हैं। जिसके लिए हम तैयार नहीं है।

उस सिचुएशन में आप कैसे एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं उसी से रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग होता है। मुझे पता है अंकिता और सुशांत का क्या था। मुझे उनके बारे में सब पता था और उनता रिश्ता काफी पॉजिटिव था। मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता। मैं बहुत प्रैक्टिल हूं।

jhbhbbhbhjhjbbhbhb

अंकिता की फीलिंगस पर विक्की ने की बात

गौरतलब है कि विक्की ने आगे कहा- प्रैक्टिल होना जरुरी है, ये चीजें होती रहती हैं। मुझे पता है अंकिता के मन में सुशांत को लेकर क्या फीलिंग्स हैं। मैं इसको लेकर इनसिक्योर नहीं होता हूं। बता दें शो में अंकिता और विक्की हमेशा लड़ते हुए नजर आते थे।

उन दोनों को शो में हमेशा लड़ता देख लोगों को लगने लगा था कि घर से बाहर आकर इन दोनों का तलाक हो जाएगा तलाक की बातों पर भी विक्की ने कहा कि हम दोनों के बीच सब नॉर्मल है।

- Advertisment -
Most Popular