Saturday, January 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतPaper Leak को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, बोलेृ-'भारत में...

Paper Leak को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, बोलेृ-‘भारत में बनी पेपर लीक करने की इंडस्ट्री..’

Jagdeep Dhankhar On Paper Leak: भारत में पेपर लीक का मुद्दा काफी दिनों से चलता आ रही है। बिहार में बीसीएसई परीक्षा में भी पेपर लीक का मुद्दा उठा जिसके बाद आज तक प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है। यह मुद्दा इतना बड़ा हो चुका है कि अब तो इसके मामले सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने लगे हैं। हर राज्य की सरकार पर विपक्ष का निशाना रहता है। कई राजनीतिक दलों ने तो इसको लेकर प्रदर्शन और धरना भी दिया है। इस बीच भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने व्यक्त की चिंता

दरअसल, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेपर लीक को लेकर कहा है कि इस पर रोक लगनी चाहिए। पेपर लीक एक तरह का व्यापार बन गया है। जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अगर पेपर लीक होते हैं तो चयन की निष्पक्षता का कोई मतलब नहीं रह जाता। पेपर लीक होना एक इंडस्ट्री बन गई है एक तरह का व्यापार बन गया है। ये एक ऐसी बुराई है, जिस पर लगाम लगनी चाहिए।

राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को संसद में उठाया

वहीं, संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए 3 जनवरी को कहा था कि भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा युवाओं के भविष्य को बिल्कुल एकलव्य की तरह नष्ट कर रही है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तारीफ की।

ये भी पढ़ेंL BPSC Paper Leak: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पर विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

- Advertisment -
Most Popular