Varuthini Ekadashi 2023 : 16 अप्रैल को रखा जाएगा वरुथिनी एकादशी व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Varuthini Ekadashi 2023

Varuthini Ekadashi 2023 : हर वर्ष वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाता हैं। इस साल ये व्रत कल यानि 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि जो भी भक्त श्रीहरि की सच्चे दिल से आराधना करता है उसके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। साथ ही उसे अपने सभी पापों से भी छुटकारा मिलता है। इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2023) का व्रत रखने से मनुष्य को सोभाग्य का वरदान मिलता है। तो आइए जानते हैं वरुथिनी एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त-

यह भी पढ़ें- Vastu Tips : स्वास्तिक बनाने से पहले जानिए ये नियम, नहीं तो होगा अनर्थ

 वरुथिनी एकादशी उत्तम मुहूर्त 

हिंदू पंचांग के अनुसार, वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2023) पूजा का शुभ मुहूर्त 16 अप्रैल को प्रात काल: 07:32 से लेकर दोपहर 12:21 तक है। इस समय श्रीहरि की उपासना जरूर करें। इसके अलावा व्रत के पारण का समय अगले दिन 17 अप्रैल को सुबह 05:54 से लेकर सुबह 08:29 तक है।

यह भी पढ़ें- Kamada Ekadashi 2023 : आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कामदा एकादशी के दिन करें ये उपाय, जीवन में आएगी खुशहाली

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Exit mobile version