Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडVarun Dhawan - Gigi Hadid : गिगी हदीद को किस करने पर...

Varun Dhawan – Gigi Hadid : गिगी हदीद को किस करने पर ट्रोल हुए वरुण, ट्वीट कर दी सफाई, लिखा…

Varun Dhawan & Gigi Hadid Viral Video : बॉलीवुड के दमदार एक्टर वरुण धवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। हाल ही में अभिनेता नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए। इस इवेंट में वरुण धवन के अलावा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार उपस्थित थे। हालांकि अब इस इवेंट से वरुण का एक वीडियो (Varun Dhawan & Gigi Hadid Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद को गोद में उठाते और उनके गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो के चलते वरुण को अब काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

गिगी हदीद को उठाते हुए दिखे वरुण धवन

दरअसल एनएमएसीसी (NMACC) के दूसरे दिन वरुण धवन ने स्टेज पर जमकर धमाल मचाया। इस दौरान उन्होंने बादशाह शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ ‘पठान’ फिल्म के शानदार गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस भी किया। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर वरुण का एक वीडियो (Varun Dhawan & Gigi Hadid Viral Video) बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अमेरिका की मशहूर मॉडल गिगी हदीद को गोद में उठाकर स्टाइल में डांस कर रहें है। दरअसल, वरूण मॉडल का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर लेकर जा रहे हैं और उन्हें गोदी में उठाने के बाद गोल-गोल घूमाते है, फिर उन्हें मंच से नीचे उतारने से पहले, गीगी के गालों पर एक किस भी करते हैं।

आपको बता दें कि, वरुण का ये वीडियो (Varun Dhawan & Gigi Hadid Viral Video) अब सोशल मीडिया पर छा रहा है। लेकिन यूजर्स को एक्टर की ये मस्ती कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स वरुण की क्लास लगा रहे हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह डांस करते-करते सारी एक्ट्रेसेस को किस क्यों करने लगता है।’ तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या ओछी हरकत करता है। क्या इससे बिना चिपके रहा नहीं जाता है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘डांस करते-करते लोगों से कैसे चिपका जाता है, ये वरुण को अच्छे से पता है। बेचारा कुछ ज्यादा ही भावनाओं में बह जाता है।’

एक्टर ने दिया करारा जवाब 

बहरहाल, ट्रोल होने के बाद अब वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि आज आप जागे हैं और जागने का फैसला किया है। तो मुझे भी अपनी बात कहनी चाहिए और आपको बताना चाहिए कि ये उसके लिए मंच पर होने की योजना थी। इसलिए बाहर जाने और चीजों के बारे में कुछ करने के बजाय बाहर निकलने के लिए नया ट्विटर कारण तलाश लें।’

वरुण को लेकर गिगी ने कही ये बात 

3c4e9df93828eea980cd384032c63e461680436222851453 original

वरुण धवन के अलावा अब गिगी ने भी इस वीडियो (Varun Dhawan & Gigi Hadid Viral Video) को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया हैं। गिगी ने लिखा है कि-‘वरुण धवन ने मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा कर दिया।’ गिगी के इस स्टोरी से साफ हो गया है कि मॉडल को वरुण का उन्हें इस तरह से अप्रोच करने का तरीका बहुत ज्यादा पसंद आया है और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।

- Advertisment -
Most Popular