Vaishakh Month 2023 : हिंदू पचांग के अनुसार 7 अप्रैल यानी आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया प्रतिपदा तिथि है। आज प्रतिपदा तिथि का आरंभ प्रात: काल से हो रहा है, जो सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। उसके बाद द्वितीया तिथि का प्रारंभ होगा। इसके अलावा आज से वैशाख माह की भी शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 5 मई को होगा। शास्त्रों के अनुसार, वैशाख महीने (Vaishakh Month 2023) के दौरान यम-नियम आदि कार्य करना शुभ होता हैं। इसके अलावा इस समय विष्णु जी की आराधना करना भी अच्छा होता है। तो आइए जानते हैं वैशाख माह में कौन से कार्य करें और कौन से नहीं-
यह भी पढ़ें- कलियुग में क्यों नहीं लगता किसी का श्राप, जानिए विष्णु पुराण का कारण
वैशाख मास में करें ये कार्य
- वैशाख महीने (Vaishakh Month 2023) में विष्णु जी को तुलसी पत्र और शहद चढ़ाएं। इस दौरान भगवान विष्णु के माधव स्वरूप के साथ भगवान के अनंत और अच्युत स्वरूप का ध्यान करें। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का वास होगा।
- वैशाख मास के दौरान तुलसी पत्र से भगवान विष्णु के माधव स्वरूप की उपासना करें। साथ ही विष्णु जी के केशव और गोविंद नाम का ध्यान करें। ऐसा करने से आपके करियर में आ रहीं सभी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको जीवन में अपार सफलता मिलेगी।
- लंबे समय से अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है तो उसे बेहतर बनाने के लिए वैशाख महीने (Vaishakh Month 2023) के दौरान विष्णु जी और उनके माधव स्वरूप व गोविंद एवं नारायण का ध्यान करें। इसके अलावा आटे से बनी पंजीरी में तुलसी दल डालकर उसे बनाएं और फिर उसका भोग श्री हरि को लगाएं। इस उपाय से जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी।
यह भी पढ़ें- विजया एकादशी के दिन विष्णु जी को प्रसन्न करें, इन उपायों से चमक जाएगी आपकी किस्मत
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।