Uttrakhand Board Exam Results : उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के 2 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। UK बोर्ड कक्षा 12वीं और 10वीं के रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। बस कुछ समय बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। इस बार रिजल्ट पिछले साल से और बेहतर होने की उम्मीद है। पिछले साल यूके बोर्ड कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.98% था। कक्षा 10वीं में कुल 85.17 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें से कुल 88.94 % लड़कियों और 81.48 % लड़का उत्तीर्ण हुआ था।
आज जारी होगा परिणाम
यूके बोर्ड 2024 का परिणाम मंगलवार को जारी होगा और 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को उत्तीर्ण माना जाएगा यानी अगर 100 अंकों की परीक्षा है तो 33 अंक लाने होंगे। अगर 70 अंक की परीक्षा है को 21 अंक प्राप्त करना जरूरी है। गौरतलब है कि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है। जो छात्र उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सुरक्षित नहीं कर पाएंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। पिछले साल हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के शुशांत चन्द्रवंशी ने टॉप किया था। वही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था।
यहां से चेक करे परिणाम
अपना उत्तराखंड 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए आपको यूके बोर्ड 10th रोल नंबर या यूके बोर्ड 12th रोल नंबर की जरूरत होगी। अगर किसी कारण उत्तराखंड बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट न खुले, या आपके पास इंटरनेट की उचित सुविधा न हो, तो भी आप अपना यूके बोर्ड रिजल्ट SMS से चेक कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। उत्तराखण्ड बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए( ubse.uk.gov.in result 2024 और uaresults.nic.in 2024) दो आधिकारिक वेबसाइट जारी किया हैं।