Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यAluminium Foil Side Effects : सावधान! एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना पड़...

Aluminium Foil Side Effects : सावधान! एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी, जान जाने का खतरा

Aluminium Foil Side Effects : आजकल ज्यादातर घरों में पराठा, रोटी, सैंडविच, सब्जी, सलाद और कटे हुए फल आदि को फ्रेश व गर्म रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता हैं। बच्चों के टिफिन बॉक्स में तो खाने को आमतौर पर एल्युमिनियम फॉयल से ही रैप किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल (Aluminium Foil Side Effects) के अधिक इस्तेमाल से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है। तो आइए जानते हैं सेहत के लिए कैसे नुकसानदायक है एल्युमिनियम फॉयल-

यह भी पढ़ें- Foods for Healthy Bones : कमजोर हड्डियों की समस्या से हैं परेशान? इन फूड्स का करें सेवन

एल्युमिनियम फॉयल में खाना रैप करने के नुकसान

एल्युमिनियम फॉयल बरतने वाले हो जाए सतर्क, हो सकती हैं ये 5 बीमारियां - harmful-side-effects-of-use-aluminum-foil - Nari Punjab Kesari

  • प्रतिदिन खाने को एल्युमिनिय फॉयल (Aluminium Foil Side Effects) में रैप करने के बाद खाने से अल्जाइमर रोग होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता हैं। अल्जाइमर की समस्या में मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है, जिससे न्यूरोलॉजिकल समस्या पैदा होती है। इसके अलावा इससे मेमोरी लॉस, मस्तिष्क के कार्य क्षमता में कमी और ब्रेन डिजीज भी हो सकती है।
  • आपको बता दें कि एल्युमिनियम फॉयल पेपर में ऐसे तत्व होते हैं, जिससे सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है। फॉयल पेपर के हानिकारक तत्व से हड्डियां कमजोर होती है।
  • नियमित रूप से एल्युमिनियम फॉयल (Aluminium Foil Side Effects) में खाना पैक करके खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) भी कमजोर होती है। इससे इंफेक्शन और गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं।
  • दो घंटे से अधिक समय तक एल्युमिनियम फॉयल में भोजन को रैप करके खाने के बाद उससे शरीर में इंसुलिन के बैलेंस में गड़बड़ी आती है। साथ ही डायबिटीज होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़ें- किशमिश और हाई बीपी का क्या है कनेक्शन, जानिए कब खाना चाहिए

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular