Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeदुनियाUS Election 2024: राष्ट्रपति बनने के बाद गरजे ट्रंप, बोले- अब कोई...

US Election 2024: राष्ट्रपति बनने के बाद गरजे ट्रंप, बोले- अब कोई जंग नहीं होगी…

US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसके साथ ही रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति बन गए हैं। इसके बाद ट्रंप को सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयां भी मिलने लगी हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। पीएम ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई।

पीएम मोदी ने जीत के बाद ट्रंप को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।’

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।

ट्रंप ने अमेरिकावासियों को दिया धन्यवाद

बता दें कि चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने भाषण में कई चीजें बोली। उन्‍होंने कहा, ‘अमेरिकावासियों आपको धन्‍यवाद। हमने असंभव को संभव कर दिखाया है। सीनेट पर हमारा कंट्रोल हो गया है। यह अमेरिकावासियों की जीत है। मैं आपके परिवार और भविष्‍य के लिए लड़ूगा।’ ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का ‘स्‍वर्णिम काल’ होगा। यह अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है और इससे हम अमेरिका को फिर से महान बना सकेंगे।

ये भी पढ़ें: American President Election 2024 : कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल बहस, ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ी टक्कर

- Advertisment -
Most Popular