US-China tariff War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर एक नए सिरे तक पहुंच चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामान पर 104% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अब चीन ने भी जबरदस्त पलटवार किया है। अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 34% से बढ़ाकर 84% कर दिया है। मालूम हो कि अमेरिका का चीन पर लगाया गया 104% टैरिफ आज से लागू हो गया है। इसके जवाब में अब चीनी सरकार ने भी 84 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है।
चीन ने अमेरिका पर लगाया 84 फीसदी टैरिफ
चीन के वित्त मंत्रालय ने गुरुवार से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह पहले घोषित 34 फीसदी से ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि ये नए शुल्क 10 अप्रैल को से लागू होंगे। चीन ने ट्रम्प के 104 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिका पर ‘अहंकारी और धमकाने वाला व्यवहार’ करने का आरोप लगाया था। चीन ने बुधवार को प्रकाशित एक लंबे नीति वक्तव्य में डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ “अंत तक लड़ने” की कसम खाई।
रेसिप्रोकल टैरिफ से पूरी दुनिया परेशान
बता दें कि पिछले महीने तक अमेरिका चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाता था। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। इसमें चीन पर 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था। पहले से 20 फीसदी लागू था। ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अमेरिका और चीन के बीच यह ट्रेड वॉर का माहौल दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: US China Tariff: अमेरिका के टैरिफ पर चीन का पलटवार, ड्रैगन ने दे डाली धमकी