Urvashi Dholakia: एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज के समय में इस नाम को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। उर्वशी ने अपनी एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री पर राज किया हैं। एक्ट्रेस की अदाकारी लोगों के दिलों में इस तरह से बस गई है कि आज भी लोग उनकी कमोलिका वाले किरदार को भुला नहीं पाएं हैं।
वहीं आज के समय में उर्वशी अपने काम और इस यात्रा से बेहद खुश और संतुष्ट हैं, लेकिन अब वे अपने करियर में कुछ नया करना चाहती हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया।
उर्वशी करियर में कुछ नया करना चाहती है उर्वशी
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल संग इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि दर्शकों को अब भी मेरा वह किरदार याद है। ऐसा काफी कम बार ही देखने को मिलता है, लेकिन अब मैं कुछ अलग और नया करना चाहती हूं। ‘कोमोलिका’ के आगे भी एक दुनिया है’।
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘देखिए रेखा जी ने ‘उमराव जान’ में बेहतरीन अभिनय किया था तो इसका ये मतलब हुआ कि उसके बाद वे केवल ‘उमराव जान’ जैसी ही भूमिकाएं निभाएंगी। यह गलत है। मैं अब निगेटिव रोल नहीं करना चाहती हूं। मैं कुछ अलग और नया करना चाहती हूं। मुझे जब भी कोई वही घिसा-पीटा रोल ऑफर करते हुए कहानी सुनाता है तब मैं सोचती हूं इसमें क्रिएटिविटी कहां है। कहां हैं क्रिएटिव लेखक और निर्देशक जो कुछ नया करना चाहते हैं’।
इस सीरियल में नजर आ रही है उर्वशी
गौरतलब है कि उर्वशी ढोलकिया इन दिनों टीवी शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में नजर आ रही हैं। इस शो में वे एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उन्हें कुछ अलग करते हुए देखकर खुश होंगे और उन्हें सराहेंगे।
अभिनेत्री इस विषय में बात करते हुए कहती हैं, ‘मैं खुश हूं और आभारी हूं कि निर्माताओं ने कम से कम मेरे बारे में एक अलग नजरिए से सोचा और मुझे एक सकारात्मक किरदार निभाने का मौका मिला। मैं जानती हूं रातों-रात चमत्कार नहीं हो सकता है, लेकिन लोग अब मुझे देवी सिंह के नाम बुलाने लगे हैं। छोटी ही सही, लेकिन ये मेरे लिए नई शुरुआत है’।