Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतThe Kerala Story फिल्म को लेकर मचा बवाल, शशि थरूर ने दी...

The Kerala Story फिल्म को लेकर मचा बवाल, शशि थरूर ने दी चुनौती- दावा साबित करो और एक करोड़ ले जाओ…

फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज से पहले जबरदस्त विवादों में घिरी हुई है। 5 मई को ये फिल्म आनी है। हालांकि इससे पहले ही फिल्म को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। द केरला स्टोरी फिल्म 32 हजार लड़कियों के गायब होने और उनको आतंक की तरफ धकेलने की कहानी पर आधारित है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म के विरोध में उतरे शशि थरूर

इसको लेकर ही देश की राजनीति में बवाल मच गया है। दरअसल, केरल की लेफ्ट सरकार फिल्म को बीजेपी और संघ का प्रोपगैंडा बता रही हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस फिल्म के विरोध में उतर आई है। कांग्रेस ने द केरला स्टोरी  ट्रेलर की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कहा था- यह ‘आपकी’ केरल स्टोरी हो सकती है, यह ‘हमारी’ केरल स्टोरी नहीं है।’ थरूर का ये ट्वीट बहस का मुद्दा बन गया था।

इसके बाद अब सोमवार को शशि थरूर ने द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर एक और ट्वीट किया है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए एक चैलेंज भी दिया है। थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘केरल में 32,000 महिलाओं के इस्लाम धर्म में कथित धर्मांतरण का प्रचार करने वालों के लिए एक मौका है। अपने दावे को साबित करने और कुछ पैसे कमाने का। क्या वे चुनौती के लिए तैयार रहेंगे या कोई सबूत नहीं है?’

ट्वीट के साथ कांग्रेस सांसद ने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें लिखा है कि केरल में 32000 महिलाओं ने इस्लाम कबूला। इस दावे को साबित करने के लिए सबूत जमा करें और एक करोड़ रुपये ले जाएं।

सीएम ने भी की आलोचना

शशि थरूर के अलावा केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी फिल्म की काफी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। विजयन ने कहा था कि लव जिहाद जैसे मुद्दों को अदालतें, जांच एजेंसियां और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी खारिज कर दिया है। सीएम ने कहा कि हिंदी फिल्म का ट्रेलर देखकर पहली नजर में ऐसा लगता होता है कि मानो इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित उद्देश्य से ‘जानबूझकर निर्मित’ किया गया है। दुनिया के सामने राज्य को अपमानित करने के लिए फिल्म के मुख्य आधार के रूप में केरल को दिखाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर में क्या दिखाया गया? 

आपको बता दें कि द केरला स्टोरी का ट्रेलर शालिनी उन्नीकृष्णन (Shalini Unnikrishnan) नाम की एक हिंदू महिला की कहानी से शुरू होता है, जिसका किरदार अदा शर्मा ने निभाया है। शालिनी अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ रहती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अदा की एक दोस्त लड़कियों को आईएसआईएस में भर्ती करती हैं। साथ ही वह दूसरी लड़कियों का ब्रेनवॉश करती है ताकि वह इस्लाम अपना लें। इसके अलावा भी ट्रेलर में बहुत कुछ ऐसा दिखाया गया है, जो दर्शकों का मन विचलित कर रहा है। इसको लेकर ही विवाद मचा है कि आखिर इस सच में दिखाई गई कहानी में कितनी सच्चाई है?

- Advertisment -
Most Popular