Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीदिल्ली: MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में आधी रात को हंगामा, AAP और...

दिल्ली: MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में आधी रात को हंगामा, AAP और BJP मेंबर्स में मारपीट

दिल्ली नगर निगम में बुधवार को हुए मेयर चुनाव के बाद शाम को स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू हुआ। जहां कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली नगर निगम को उसका मेयर और डिप्टी मेयर मिल गए। लेकिन असली जंग तो सदन में पूरी रात देखने को मिली। दरअसल, शाम को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया। AAP और BJP मेंबर्स ने मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। हंगामे में पुरुष पार्षद भी थे और महिला पार्षद भी। दोनों तरफ से सदन में बोतलें फेंकी जा रही थी तो कहीं लात – घूंसो की वर्षा होती हुई नजर आई।

Delhi MCD turn into battelground

रात भर सदन में चलती रही हाथापाई

मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न होने के बाद शाम छह बजे के करीब जैसे ही स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव शुरू हुआ, सदन में हंगामा शुरू हो गया। जो सदन के भीतर पूरी रात चला। दोनों तरफ से हंगामा, हाथापाई, पानी की बोतलों से एक-दूसरे पर वार सब कुछ रात भर एमसीडी के सदन में देखने को मिला। दोनों पक्षों के बीच हुई ये लड़ाई रात 11:30 बजे तक भी नहीं रूकी। मोबाइल फोन को लेकर शुरू हुए हंगामे में आरोप है कि पहले बीजेपी पार्षदों ने मेयर के हाथ से माइक छीनने की कोशिश की वहीं विपक्ष में बीजेपी का कहना है कि आप पार्षदों और नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में देर रात तक जमकर हाथापाई हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर पानी की बोतले फेंकते हुए भी दिखे। हंगामे में बैलेट बॉक्स तक पलट दिया गया।

delhi mcd turn into battelground

स्टैडिंग कमेटी चुनाव के दौरान मोबाइल लाने पर हुआ हंगामा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान कुछ मेंबर्स मोबाइल ले आए। इस पर भाजपा के मेंबर्स ने आपत्ति जाहिर की। हंगामा इसी को लेकर शुरू हुआ। मेयर शैली ओबेरॉय अपनी कुर्सी पर थीं और भाजपा के सदस्य वहीं पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने बैलेट बॉक्स पलट दिया। दरअसल ये पूरी लड़ाई स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) पर अधिकार को लेकर है। बुधवार शाम करीब 6 बजे स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में वोटिंग शुरू हुई। छह में से तीन  ‘आप’ और दो भाजपा के सदस्य का जीतना तय था। यानी सारी लड़ाई छठे सदस्य को लेकर हुई।

 

- Advertisment -
Most Popular