Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाUP Constable Exam Date 2024 : 60244 पदों के लिए यूपी कांस्टेबल...

UP Constable Exam Date 2024 : 60244 पदों के लिए यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित

UP Constable Exam Date 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दे कि ये परीक्षा पूर्व में पेपर लीकर के कारण केंसिल कर दी गई थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अन्दर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाएगी।

सभी परीक्षार्थी को मिलेगी फ्री बस सेवा 

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया है कि 60244 आरक्षी नागरिक सीधी भर्ती 2023 के लिए दोबारा जो परीक्षा ली जा रही है, उसका आयोजन इन तिथियों 23 अगस्त 2024, 24 अगस्त 2024, 25 अगस्त 2024, 30 अगस्त 2024, 31 अगस्त 2024 में होगा जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा की तिथि में अंतराल दिया गया है। उक्त तिथियों को प्रतिदिन 02 पालियों में यह परीक्षा सम्पन्न होगी तथा प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें : Bihar Anti Paprt Leak Bill: बिहार में पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं , एंटी पेपर विधेयक विधानसभा में हुआ पारित

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते हैं, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी है। यात्रा के दौरान सभी छात्रों को प्रवेश पत्र की एक कॉपी बस के कंडेक्टर को देना होगा। ये प्रवेश पत्र कॉपी आने और जाने के लिए अलग अलग होंगे।

पेपर लीक होने पर होगी नए कानून के अनुसार कार्यवाई |UP Constable Exam Date 2024 : 

उप्र सरकार ने इस परीक्षा को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने के सम्बन्ध में सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ परीक्षा के सेंटर का चयन सभी छात्रों का सही से सत्यापन, नक़ल रोके जाने के लिए सभी दिशा निर्देश को जारी कर दिया गया हैं। यदि कोई भी परीक्षार्थी एग्जाम में नक़ल या पेपर लीक जैसे मामले में पकड़ा जाता हैं तो उनपर पेपर लीक के नए कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular