UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड मंगलवार यानी आज नतीजे घोषित करने की योजना बना रहा है। वहीं जैसे ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिणामों की घोषणा सार्वजनिक की गई, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की उत्सुकता बढ़ गई है। परीक्षा देने वाले छात्रों का दावा है कि वे अच्छे अंकों से पास हुए हैं। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब नतीजे अप्रैल में ही नहीं, बल्कि इतनी जल्दी घोषित किए जा रहे है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
आपको बता दे कि, आज यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे तक जारी करेगी। इस साल यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक साथ करीब 58 लाख विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक करेंगे। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है। लेकिन ये वेबसाइट हेवी लोड व ट्रैफिक के कारण बंद भी हो सकती है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास फौरन रिजल्ट चेक करने का एक दूसरा ऑप्शन भी है। दरअसल, विद्यार्थी अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते है।
स्टूडेंट्स अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में UP10 या UP12 के साथ बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें। SMS अलर्ट के रूप में आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा।
इस साल 58,85,745 छात्रों ने कराया पंजीकरण
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 58,85,745 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 10वीं कक्षा में 31,16,487 छात्र और 12वीं कक्षा में 27,69,258 छात्र शामिल हैं। इस बार कुल 4,31,571 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी, जिसमें 10वीं कक्षा के 2,08,953 छात्र और 12वीं कक्षा के 2,22,618 छात्र शामिल हैं। बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च, 2023 को शुरू हुई और 4 मार्च, 2023 को समाप्त हुई।