Union Budget 2024 Analysis : आम बजट 2024 मंगलवार को संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 को संसद में पेश किया. इस बजट में सरकार ने युवा, रोजगार ओर अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है. ऐसे में ELP यानि Economic Law Practise ने आम बजट (Union Budget 2024 – 25) को लेकर एक विश्लेषण रिपोर्ट जारी किया. इस विश्लेषण रिपोर्ट में आप आसान भाषा में बजट 2024 में टेक्स, जीएसटी और व्यापास से जुड़ी बातों को पढ़ सकते है.
ये भी पढ़े : Budget 2024 में महिला केंद्रित स्किलिंग प्रोग्राम का हुआ जिक्र, जानिए क्या हैं ये योजना
ये रिपोर्ट खासकर उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो प्वाइंटवाइस बजट 2024 में टैक्सेशन, जीएसटी और व्यापार आसान भाषा में समझना चाहते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर बजट 2024 पर ELP यानि Economic Law Practise की विश्लेषण (Analysis) को पढ़ सकते हैं.
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें