Unilever Products : देशभर में कई बार पर्सनलकेयर और ब्यूटी उत्पादों में कैमिकल को लेकर कंपनियों पर कार्रवाई हो चुकी है। कई बार ये बात सामने आई है कि तमाम प्रॉडक्ट्स में ऐसे केमिकल है जो कई गंभीर बीमारी पैदा कर सकते है। जॉनसन एंड जॉनसन का न्यूट्रोजेना, एगवेल पर्सनल केयर का बनाना बोट और बीयर्सडॉर्फ का कॉपरटोन पर पहले आरोप लग चुके है। बता दें कि इस बार दुनिया भर में मशहूर एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर पार आरोप लगें है, जिसके बाद कंपनी ने बाजार से अपने प्रोडक्ट डव और ट्रेसेमे जैसे कई शैंपू को रिकॉल कर लिया है।
इन शैंपू से है कैंसर का खतरा
कहा जा रहा है कि यूनिलीवर के इन शैंपू ब्रांड में कैंसर पैदा करने वाला कैमिकल पाया गया है, जिसके बाद कंपनी ने अपने इन शैंपू ब्रांड- डव, ट्रेसेमे, नेक्सस, सुवे और टिगी को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है। इसके अलावा प्रॉक्टर एंड गैंबल ने भी 30 से अधिक एयरोसोल स्प्रे हेयरकेयर प्रॉडक्ट्स वापस मंगाए है, जिनमें ड्राई शैंपू और ड्राई कंडीशनर भी शामिल है। बता दें कि यूनिलीवर के इन शैंपू में बेंजीन कैमिकल पाया गया है, जो कई तरह से मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर सकता है। सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में इस केमिकल के जाने से ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर हो सकता है। ये सभी प्रॉडक्ट्स अक्टूबर में वर्ष 2021 से पहले बनाए गए थे, जिनको पूरे देश में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
इस खबर के आते ही अमेरिकी बाजार में यूनिलीवर के डव ड्राय शैंपू वॉल्यूम एंड फुलनेस, डव ड्राय शैंपू फ्रेश कोकोनट, नेक्सस ड्राय शैंपू रिफ्रेशिंग मिस्ट और सुआवे प्रोफेशनल्स ड्राय शैंपू रिफ्रेश एंड रिवाइव पर पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया गया है। हालांकि कंपनी ने UnileverRecall.com की वेबसाइट शुरू की है, जिससे ग्राहक अपने पैसे वापस ले सकते हैं। हालांकि यूनिलीवर ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।