Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाCUET UG 2023: यूजीसी ने की तारीखों की घोषणा, इस दिन से...

CUET UG 2023: यूजीसी ने की तारीखों की घोषणा, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

CUET UG 2023 Dates : अगले साल यानी 2023 में विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ज़रुरी ख़बर है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) की तारीखों की घोषणा कर दी है। देश भर के विश्वविद्यालयों को अनुदान जारी करने वाले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के द्वारा बुधवार, 21 दिसंबर 2022 को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक एनटीए सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान शुरू करेगा। जबकि सीयूईटी 21 से 31 मई, 2023 के बीच आयोजित होने वाली है। परीक्षण एजेंसी ने सीयूईटी 2023 परीक्षाओं के लिए एक जून से सात जून तक का समय भी आरक्षित किया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर ही होगा पंजीकरण

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर शुरू की जाएगी। उम्मीदवार इसी पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना सीयूईटी यूजी अप्लीकेशन 2023 सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन ही देना होगा।

CUET 2023: CUCET 2023 Application form (soon), Syllabus, Eligibility, Exam Pattern, Admit Card, Result 99EntranceExam

21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित होगी परीक्षा

यूजीसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। 21 दिसंबर 2022 को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक एनटीए सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान शुरू करेगा। जबकि नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। जारी सुचना के अनुसार सीयूईटी यूजी परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। साथ ही, प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2023 तक समाप्त होने की उम्मीद है और कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 अगस्त 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं।

UGC releases guidelines for academic year 2021-22, read rules for admissions and exam here | India News | Zee News

इसी साल CUET की हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी को देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में दाखिलों के लिए विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए एक प्रवेश-परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है और अन्य भाग लेने वाले राज्य विश्वविद्यालयों को इस वर्ष यूजी प्रवेश प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए शुरू किया गया था। विषयों की संख्या और प्रश्न-पत्रों का पैटर्न इस साल पहली बार आयोजित की गई सीयूईटी यूजी परीक्षा के जैसा ही रहेगा।

 

- Advertisment -
Most Popular