Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलU19 Women T20 World Cup: साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मैडिसन लैंड्समैन ने रचा...

U19 Women T20 World Cup: साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मैडिसन लैंड्समैन ने रचा इतिहास

U19 Women T20 World Cup: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप में सोमवार को टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लगी। दरअसल, मेजबान देश की स्पिन गेंदबाज मैडिसन लैंड्समैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पहली हैट्रिक अपने नाम की। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों की एक न चलने दी।

अकेले मैडिसन लैंड्समैन ने हैट्रिक सहित 4 विकेट झटके जिसके चलते मेजबान साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड टीम को 44 रनों के बड़े अंतर से हराया। साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया, जबकि स्कॉटलैंड की टीम 17 ओवरों में सभी विकेट खोकर 68 रनों पर ढेर हो गई।

T20 World Cup में दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल, टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक का वीडियो वायरल

स्कॉटलैंड की पारी के 15वें ओवर में बना ये कारनामा

दाएं हाथ की लेग ब्रेक गेंदबाज मैडिसन ने स्कॉटलैंड की पारी के 15वें ओवर में यह कारनामा किया। कमाल की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने उस ओवर की दूसरी गेंद पर मरियम फैसल कैच आउट करवाया। अपनी अगली दो गेंदों में मैडिसन ने नियाम मुइर और ओर्ला मोंटगोमरी के विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा है। मेजबान टीम को पहले मुकबले में भारतीय टीम से करारी हार मिली थी। अब इस जीत से उसने राहत की सांस ली होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस हैट्रिक की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है।

U19 T20 World Cup: South Africa Madison Landsman became 1st bowler to take hat-trick, Scotland piled on 68 run - U19 T20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बनीं दक्षिण

साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 44 रनों से हराया

पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने कायला रेनेके के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट खोकर 112 रन बनाए। कायला ने 49 गेंद में 53 रन बनाए जिसमें, 5 चौके और एक छक्‍का शामिल था। जवाब में मेडिसन लैंड्समैन की घातक बॉलिंग के आगे स्कॉटलैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 68 रन पर पवेलियन लौट गई। लक्ष्य का पीछा करने के उतरी स्कॉटलैंड ने तेज शुरुआत की, लेकिन जल्द ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कंट्रोल बना लिया। लैंड्समैन ने 15वें ओवर में लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाने वाली पहली बॉलर बनीं। मैच में उन्‍होंने 16 रन देकर कुल 4 विकेट लिए।

 

 

- Advertisment -
Most Popular