गैलेक्सी A14 के लॉन्च के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अब देश में गैलेक्सी A54 5जी और गैलेक्सी A34 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है। अब इसकी लॉन्चिंग डेट भी कंफर्म की जा चुकी है। सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 16 मार्च को पेश किया जाएगा। दरअसल, सैमसंग ने गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को आधिकारिक तौर पर टीजर किया गया है। फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक फोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक यह सैमसंग का Galaxy A54 5G मोबाइल फोन हो सकता है ।
Galaxy A54 5G – फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कि Samsung Galaxy A54 5G में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले दिया जाएगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। डिजाइन की बात करें तो इस हैंडसेट के डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जो इस मोबाइल को खास बनाता है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 चिपसेट दिया जा सकता है।
बैटरी और कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश की जाएगी। Galaxy A54 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिल सकता है।