India Maharajas vs Asia Lions: गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी क्रिकेट के मैदान पर “ज्ञात दुश्मन” हैं। मैच के दौरान दोनों कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। अब ये दोनों एक बार फिर क्रिकेट मैच में आमने-सामने होने जा रहे हैं। ‘द लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ (एलएलसी) मास्टर्स एक टी20 लीग है जो दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।
लीग में तीन टीमें भाग ले रही हैं जिसमें दुनिया भर से सेवानिवृत्त खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंडिया महाराजा टीम के कप्तान गौतम गंभीर होंगे जबकि एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी होंगे। वर्ल्ड जायंट्स टीम का नेतृत्व एरोन फिंच करेंगे। लीग का पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच शुक्रवार 10 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
मैच में कई दिग्गज आएंगे नजर
गंभीर और अफरीदी महान क्रिकेटर हुआ करते थे, लेकिन अब वे अपने जीवन के अलग-अलग हिस्सों में हैं। अफरीदी आज भी विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन गंभीर उन्हें माकूल जवाब देने से पीछे नहीं हटते। 20 मार्च को लीजेंड्स क्रिकेट लीग मास्टर्स का फाइनल मैच खेला जाएगा। उनके अलावा इस लीग में इरफान पठान, एस श्रीसंत, रॉबिन उथप्पा, एरोन फिंच, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, क्रिस गेल और ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक और शोएब अख्तर के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, सोहेल तनवीर और अब्दुल रज्जाक एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे।
यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण
लीजेंड्स क्रिकेट लीग मास्टर्स के आठों मैचों रात 8:30 बजे (IST) से शुरू होगा और वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर देख सकते हैं जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैन कोड पर उठा सकते हैं।