Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधयूपी: 26 जनवरी के अवसर पर बाराबंकी में ‘इस्लामिक झंडा’ फहराने के...

यूपी: 26 जनवरी के अवसर पर बाराबंकी में ‘इस्लामिक झंडा’ फहराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे में हरे रंग का ‘इस्लामिक झंडा’ फहराने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना का एक वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया। पुलिस ने 2 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ये झंडा अशरफुल उलूम इमदादिया साकिन मदरसा पर फहराया गया।

रामपुर मजरा जमीन हुसैनाबाद गांव का मामला

ये घटना यूपी के बाराबंकी के सुबेहा थाना अंतर्गत एक गांव की है। यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद गांव में मदरसा अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन पर एक इस्लामिक झंडा फहराया गया। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। दरअसल, इस घटना को लेकर एक वायरल वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की है। वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार सोनकर ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली कि गणतंत्र दिवस पर हुसैनाबाद गांव में मदरसा अशरफुल उलूम इमा इमदादिया सकीन पर एक ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया।’ पुलिस ने इस मामले को लेकर 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

वायरल वीडियो में पाकिस्तान का झंडा देख हैरान हुए सब

दरअसल, 26 जनवरी के अवसर में जहां पूरे देश में तिरंगा फहराया जा रहा था। वहीं यूपी के बाराबंकी में पाकिस्तान का नेशनल फ्लैग को एक मदरसे में लहराते हुए देखा गया। इस मामले से हर तरफ सनसनी मच गई। वहीं इस झंडे को एक शख्स अमीरुद्दीन किदवई ने बनाया था। वे बाराबंकी के जाने-माने किदवई परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह बंटवारे में पाकिस्तान चले गए थे। बताया जा रहा है कि, वह पेशे से एक वकील थे। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिर आनन-फानन में सुबेहा पुलिस व हैदरगढ़ तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और झंडे को नीचे उतरवाया। इसके बाद मामले में हाफिज मोहम्मद सोहराब व मोहम्मद तफ्सील तबरेज निजामुद्दीन रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि झंडे को आसिफ ने फहराया है जिसकी तलाश जारी है।

- Advertisment -
Most Popular