एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे है। मस्क ने कई सारे कदम ऐसे उठाये हैं जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ा है। हाल ही में इन्होंने बहुत से कर्मचारियों को बाहर भी निकला है। इस कारण लोग एलन मस्क से चिढ़ भी गए हैं। लोग ट्विटर से नाराज दिखाई दे रहे है और ट्विटर को छोड़ने का मन बना रहे है।
यदि आपने भी ट्वीटर को छोड़ने का मन बना लिया है तो हम आपको बताएंगे कि मौजूदा समय में और कौन-कौन से विकल्प है जिसपर आप स्विच कर सकते हैं।
KOO: एक विश्व स्तरीय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें 200 से अधिक देशों के 50 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। ये ऐप लोगों को अपनी पसंद की भाषा में अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार देता है। इसपर लेटेस्ट न्यूज़ की चर्चा, पर्सनल न्यूज़ अपडेट और डेली विषयों पर बातचीत होती है। ऐप 10 से ज़्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
Mastodon: मास्टोडॉन ओपन सोर्सेज पर अपनी विचार या कोई बात रखने की आजादी देता है। ये ट्विटर के तर्ज पर ही काम करता है। माइक्रो ब्लागिंग साइट रेडिट की तरह ही ये ऐप ओपन सोर्सेज पर काम करता है। इसके संस्थापक यूगेन ने जुलाई 2018 में एक पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने मास्टोडॉन के विकास के लिए वास्तव में ट्विटर मॉडल का इस्तेमाल किया है। इस एप में खुद के सर्वर पर आप अपना पोस्ट डालते है और साथ ही उसे आप खुद ही कंट्रोल करते है।
Tribel: ट्राइबल एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जिसमें ग्राहकों को कनेक्ट, एगेंज करने और बनाए रखने के लिए एक कस्टमाइज़ कम्यूनिटी प्लैटफॉर्म है। ये यूज़र को एक से ज़्यादा टॉपिक को सेलेक्ट करके न्यूज़ फीड को कस्टमाइज़ करने की क्षमता प्रदान करता है।