Tuesday, January 14, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाTiktok पर बैन नहीं लगाएंगे ट्रंप! बदल गया मन, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट...

Tiktok पर बैन नहीं लगाएंगे ट्रंप! बदल गया मन, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Tiktok : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में ट्रंप की कानूनी टीम नें कोर्ट से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को रोकने का आग्रह किया है। दरअसल, ट्रंप चाहते हैं कि उन्हें इस मुद्दे के राजनीतिक समाधान निकालने के लिए और वक्त मिले। रिपब्लिकन का ये मानना है कि चीनी मूल की वीडियो कंपनी चीनी सरकार अमेरिकी टिकटॉक यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल करती है।

ट्रंप ने शुरु कर दिए हैं अपनी योजनाओं पर काम

ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर हस्तक्षेप कर रहे हैं। टैरिफ लगाने की अपनी योजनाओं पर वह पहले ही सभी देशों से बातचीत करना भी शुरु कर दिया है। पिछले हफ्ते टिकटॉक के सीईओ शॉ च्यू के साथ एक मीटिंग भी शामिल है।

डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम ने याचिका में कहा कि इस मामले की जटिलता और नवीनता को देखते हुए, अदालत को इन मुद्दों को संबोधित करने के लिए अधिक समय देने के लिए वैधानिक समय सीमा पर रोक लगाने पर विचार करना चाहिए, ताकि उन्हें राजनीतिक समाधान का प्रयास करने का अवसर मिल सके।

कभी टिकटॉक के कट्टर विरोधी थे ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल (2017-21) के दौरान टिकटॉक के कट्टर विरोधी थे। उस दौरान भी ट्रंप ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार देते हुए बैन करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था। यही कारण है कि रिपब्लिकन लगातार टिकटॉक पर यूजर्स के डेटा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाती रही है।

ये भी पढ़ें: TikTok ने सभी भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, काम करने की आखिरी तारीख की तय

- Advertisment -
Most Popular