Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
Homeदुनियाटैरिफ को लेकर Donald Trump ने भारत को दी फिर से धमकी,...

टैरिफ को लेकर Donald Trump ने भारत को दी फिर से धमकी, बोले – ‘जरुरी है रेसिप्रोकल टैरिफ..’

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही है. ट्रंप ने कहा है कि वे हम पर टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना भारत अमेरिकी सामान पर लगाता है। मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, वह विदेशी देशों पर भंयकर टैरिफ लगा रहे हैं। कनाडा, मैक्सिको और चीन पर उन्होंने टैरिफ बढ़ा ही है। इसके साथ ही बाकी देशों पर भी अमेरिकी टैरिफ का खतरा मंडरा रहा है।

हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में Donald Trump ने की बात

डोनाल्ड ट्रंप ने ताजा टिप्पणी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भी वही शुल्क लगाएगा, जो ये देश अमेरिकी वस्तुओं पर लगाते हैं। हम जल्द ही रिसिप्रोकल टैरिफ का एलान करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वे हम पर शुल्क लगाते हैं। हम उन पर शुल्क लगाएंगे। हम निष्पक्ष होना चाहते हैं। कोई भी कंपनी या देश जैसे कि भारत और चीन जो भी शुल्क लगाते हैं, वहीं हम भी लगाएंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि हमने ऐसा कभी नहीं किया। कोविड महामारी से पहले हम ऐसा करना चाहते थे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में अपने अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर चर्चा की थी। टैरिफ पर भी चर्चा हुई थी। लेकिन अब इस बैठक के एक हफ्ते बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत को फिर से धमकी दी है। हालांकि, बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की टैरिफ नीति का जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि भारत में टैरिफ सबसे अधिक है। वहां व्यापार करना कठिन है।

भारत को टैरिफ किंग बता चुके हैं ट्रंप

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत को टैरिफ किंग तक बता चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अपने पिछले राष्ट्रपति कार्यकाल में भी बेहद आक्रामक थे। अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उन्होंने उन कई देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर शुरू किया था, जो अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते थे। इसमें इंडिया भी शामिल था। अब एक बार फिर से ट्रंप धमकी देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Donald Trump 2.0: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दुनिया को दिया बड़ा झटका, कर दिया ये ऐलान

- Advertisment -
Most Popular