Trending Jobs In India : आज टेक्नोलॉजी का जमाना है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जिस प्रकार अपनी छाप छोड़ी है उससे हर कोई वाकिफ़ है. इसमें करियर ऑप्शन भी ज्यादा है और अच्छा पैसा भी. पहले देश में युवा केवल डॉक्टर और इंजीनियर बनने की नहीं सोचते. ये एक बदलाव पिछले कुछ समय में देखने को मिला है.
ऐसे में वे युवा जो 12वीं पास कर चुके हैं उनके लिए टेक्नॉलजी की दुनिया में कई जॉब है. ऐसे में बात करते हैं ट्रेंडिंग जॉब्स की. वे जॉब्स जो ट्रैंडिंग में है. अब छात्रों के सामने कई ऐसे फील्ड हैं जिनमें कैरियर बनाकर सफलता पाई जा सकती है। बात अगर पिछले 2 सालों में ट्रेंडिंग जॉब्स की करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजें, फैशन और आईटी सेक्टर.
1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आजकम अच्छा स्कोप है. AI की मांग हर ओर है. AI में अगर आप अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए सबसे अच्छा है. आने वाले समय में AI पर अधिकतर काम होंगे और वर्तमान में हो भी रहे हैं. आपको बता दे कि इस फील्ड में अच्छी सैलरी होने के साथ भी अच्छा करियर ऑप्शन हर किसी को आकर्षित कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Top 5 Beautiful Animals : दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत जानवर, देखते ही मन हो जाता है खुश
2. Fashion में भी अच्छा करियर ऑप्शन है. फैशन के बिना आजकल के आधुनिक लोगों की जिंदगी सुनी सी है. ऐसे में फैशन डिजाइनिंग आजकल एक अच्छा करियर विकल्प है. युवाओं में इसके प्रति गजब का क्रेज पिछले कुछ वर्षो में देखने को मिला है. इसमें अच्छी सैलरी होने के साथ ही नेम ओर फेम भी है. आजकल फैशन के क्षेत्र में अपना करियर बना रही है. गौरतलब है की फैशन का क्षेत्र बिलियन डॉलर इंडस्ट्री भी बन रही है.
3. IT (Information & Technology ) में सबसे ज्यादा पैसा है ऐसा माना जाता है. यही कारण है कि युवाओं ने पिछले कुछ दशकों में इस ओर सबसे ज्यादा रूख किया है. इस सेक्टर में जॉब ही जॉब है बशर्ते आपके पास काबिलियत होनी चाहिए. कोई भी कंपनी अपना डाटा मैनेज करने के लिए आईटी पर्सनल्स की हायरिंग करती है.
इसमें युवा अच्छी सैलरी पर नौकरी पा सकते हैं। आपको IT (Information & Technology ) में अगर जॉब चाहिए तो आपको एक्सेल पावर बी, पाइथन, माइक्रोसॉफ्ट, जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ना होता है। इस तरह अब युवाओं के पास करियर ऑप्शन के लिए काफी कुछ है.