Sunday, January 11, 2026
MGU Meghalaya
Homeअपराधहरियाणा: सड़क हादसे में 2 युवक की दर्दनाक मौत

हरियाणा: सड़क हादसे में 2 युवक की दर्दनाक मौत

हरियाणा के झज्जर तेज रफ्तार के कहर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राकेश पुत्र रतन सिंह और गिरवर पुत्र रामकंवार के नाम से की गई है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर लिया है। पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार इन युवकों में से एक ने हादसा स्थल पर तो दूसरे ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। मृतक रेवाड़ी के नया गांव के रहने वाले थे।

haryana road accident
haryana road accident

पुलिस के अनुसार राकेश और गिरवर बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। जब यह गांव बहू के पास पहुंचे तो उसी दौरान तेज गति से आए एक ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि राकेश ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं गिरवर ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। मृतक राकेश के शव का पोस्टमार्टम जहां पुलिस द्वारा झज्जर के नागरिक अस्पताल में कराया गया। वहीं गिरवर के शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में कराया गया।

इसके साथ ही पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

- Advertisment -
Most Popular