Top 5 Beautiful Animals : दुनिया में कई प्रकार के जीव -जंतु हैं. कुछ तो देखने में इतने सुंदर और प्यारे होते हैं कि लोगो की नजर ही नहीं हटती है. इनका रंग इतना प्यारा और ये देखने में इतने सुंदर होते हैं कि हर कोई इन्हें पसंद करता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे सुंदर जानवर या पक्षी कौन से हैं ? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है. तो आइए इस बारे में जानते हैं.
1. लिटिल पेंगुइन – जैसा की आपको पता भी होगा कि पेंगुइन काफी सुंदर होते है. ये समुंद्र के किनारे और समुंद्र के बीच में स्थित बर्फ के टीलों पर भी दिखााई देते हैं. ये अकसर बर्फीले इलाकों में पाए जाते हैं. ये दुनिया के सबसे सुंदर पक्षी कहे जाते हैं. ये देखने में काफी सुंदर होते है. इनका छोटा आकार हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है.
ये भी पढ़ें : ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षी, जिनकी एक झलक ही मन मोह लेती है
2.आर्टिक लोमड़ी – आर्टिक लोमड़ी काफी सुंदर होती है. इनका सफेद रंग हर किसी का मन मोह लेता है. इनकी आंखे भी काफी सुंदर होती है और ये अकसर बर्फीले इलाकों में पाए जाते हैं. इस तरह ये काफी सुंदर जानवर होता है.
3. पेमेरेनियन डॉग – पेमेरेनियन डॉग काफी प्यारे होते है. इन्हें देखते ही आपको इन्हें अपनी गोद में उठाने का मन होगा. इनका प्यारा चेहरा आपका मन मोह लेगा. पोमेरेनियन एक छोटी, खिलौना नस्ल का कुत्ता है, जो अपने घने, लंबे बालों और लोमड़ी जैसे चेहरे के लिए जाना जाता है.
4. फारसी बिल्ली – बिल्लियां काफी खूबसूरत होती हैं. इनकी ब्राउन आंखे किसी का भी मन मोह सकती है. फारसी बिल्लियाों को लोग खूब पालते है. ये देखने में काफी सुंदर होने के साथ ही काफी बुद्दिमान भी होती है. ये एक खूबसूरत प्राणी है जो हर किसी को पंसद आता है.
5.खरगोश – कई लोग अपने घरों में खरगोश पालते हैं. ये देखने में काफी सुंदर और फूर्तिले होते है. खरगोश कई रंग के होते है. ये एक खूबसूरत जानवर है घास, गाजर और हरी पत्तेदार सब्जियां खाना पसंद करते है. ये कई रंग के होते हैं जैसे – भूरा, काला, सफेद, फॉन, हिमालयन, बकाइन आदि.