IPL 2023 | match 7, Weather & Pitch report: आईपीएल 2023 का सातवां मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा। आज (4 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के आमने-सामने होगी। डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश अपने घर में जीत का खाता खोलने की होगी। दिल्ली को बड़ी ताकत यह भी मिलेगी कि उनका मैच देखने के लिए नियमित कप्तान ऋषभ पंत डगआउट में उपस्थित रहेंगे। वहीं गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के के हौसले बुलंद है। उसने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। ऐसे में उनका लक्ष्य जीत के लय को बरक़रार रखने की होगी।
दिल्ली में हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है। IPL 2023 में गुजरात और दिल्ली दोनों का ये दूसरा मैच है, वहीं आपस में पहली भिड़ंत है। दोनों टीमों में धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी को देखते हुए लगता है कि मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
पिच रिपोर्ट में विशेष क्या ?
दिल्ली की पिच अमूमन थोड़ी धीमी रहती है, लेकिन बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं होने और आउट फील्ड फास्ट होने के कारण यहां तेजी से रन बनते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है। यहां शुरूआती ओवरों में काफी रन बनने वाले हैं ऐसा इस मैदान का इतिहास कहता है। वहीं गेंदबाजों को मध्य व अंत के ओवरों में फायदा मिलता देखा जा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।
जानें मौसम का हाल
मौसम की बात करें तो आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। पिछले कुछ दिनों से यहां का मौसम पल-पल बदल रहा है और कभी बारिश तो कभी तेज हवाओं ने शाम को ठंंडा रखा जबकि दिन में तेज धूप ने गर्मी की आहट भी दी। हालांकि, बारिश की आशंका कम है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है।