TNPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद अब तमिलनाडु में इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेली (TNPL 2023) जा रही है। टूर्नामेंट को शुरु हुए अभी दो दिन ही हुए हैं, लेकिन रोमांच काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालांकि, मैच के दौरान एक वाकया हुआ जिसके कारण ये लीग काफी ज्यादा सुर्खियों मे आ गया है। दरअसल, 13 जून को चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम सलेम स्पार्टन्स के बीच हुई भिड़ंत में एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में एंट्री की दावेदारी ठोक दी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Prize Money: चैम्पियन पर हुई पैसों की बारिश, गुजरात भी हुई मालामाल, देखें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट
क्रिकेट के इतिहास की सबसे महंगी आखिरी बॉल
तामिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मुकाबले में पहली पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा रन बने। सलेम स्पार्टंस के कप्तान अभिषेक तंवर पारी का आखिरी ओवर डालने आए और आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए। ये क्रिकेट इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिला। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए। 218 रन के जवाब में सलेम स्पार्टंस की टीम 9 विकेट गंवाकर 169 रन बना सकी। इस तरह चेपॉक सुपर गिलिज ने यह मैच 52 रन से जीत दिला।
The most expensive delivery ever? 1 Ball 18 runs#TNPLonFanCode pic.twitter.com/U95WNslHav
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
सैलम सपॉर्टन्स के कप्तान अभिषेक तनवर ने लुटाए 18 रन
चूंकि अभिषेक तनवर सैलम सपॉर्टन्स के कप्तान हैं इसलिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने का फैसला उन्हीं का था। उन्होंने शुरुआती 3 ओवर में काफी सही बॉल डाली थी। अभिषेक तनवर ने चेपॉक टीम के खिलाड़ी संजय यादव को पारी की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था, लेकिन ये गेंद नो बॉल थी। अगली गेंद फ्री हिट थी, जिस पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया। ये गेंद भी नो बॉल हो गई। ऐसे में अगली बॉल पर 2 रन बने। लेकिन ये बॉल भी उन्होंने नो बॉल फेंकी, इसके बाद उन्होंने एक वाइड डाल दी। मैच की आखिरी बॉल फिर फेंकी गई जिस पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया। इस तरह कुल 18 रन आखिरी गेंद पर बने। क्रिकेट के इतिहास की ये सबसे महंगी आखिरी बॉल थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final: रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, सीएसके पांचवीं बार बनी चैंपियन