Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeगुजरातराजस्थान : पाली में कार और वैन की भिड़ंत में तीन की...

राजस्थान : पाली में कार और वैन की भिड़ंत में तीन की मौत

राजस्थान के पाली में रविवार की देर शाम को एक कार और वैन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। हादसा पाली-सोजत हाईवे पर नागा की बगीची के पास हुआ। घटना होने का कारण कडाके की ठंड और कोहरा थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मामले की जांच पड़ताल जारी है।

rajasthan road accident 3 dead

3 लोगों की मौत 6 घायल

ये हादसा रविवार शाम को पाली-सोजत हाईवे पर नागा की बगीची के पास हुआ है। यहां नेशनल हाईवे पर कार और वैन की जोरदार टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई। और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक गंभीर घायल को पाली से जोधपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में कार में सवार अमरैली गुजरात निवासी 45 साल के अल्ताफ पुत्र बाबूखान की मौत हो गई। जिनकी बॉडी सोजत हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई और वैन में सवार पाली जिले के मांडा गांव निवासी 72 साल के चोलाराम जाट पुत्र भूराराम जाट और उनकी 65 साल की पत्नी हरकुदेवी जाट की मौत हो गई।और बासनी भादवातन निवासी उनका जवाई पुखाराम पुत्र घीसाराम जाट गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।

ख्वाजा साहब की दरगाह पर जियारत करके लौट रहे थे कार सवार

घटना की जानकारी देते हुए सोजत थाना प्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि रविवार शाम को अजमेर से गुजरात की तरफ जा रही एक कार नागाबेरी के पास रोड क्रॉस करते समय वैन से टकरा गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चौधरी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं और वह अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर जियारत करने आए थे जिसके बाद रविवार को वापस गुजरात लौट रहे थे। वहीं वैन में सवार मृतक तोलाराम अपनी पत्नी और जवाई के साथ मांडा गांव जा रहे थे जहां पाली में अपनी बीमार बहन से मिलने आए थे।

- Advertisment -
Most Popular