Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeसमाजक्या आप भी पीते हैं ये ड्रिंक, तो हो जाए सावधान

क्या आप भी पीते हैं ये ड्रिंक, तो हो जाए सावधान

Hair Loss Causes : आज के समय में ज्यादातर युवाओं को सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य ड्रिंक्स को पीना ज्यादा पसंद है। कुछ लोग तो भोजन के साथ भी तमाम ड्रिंक्स को पीते हैं। हालांकि अब सभी उम्र के लोगों में भी ड्रिंक्स पीने का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन अब एक नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। चीनी वैज्ञानिकों की रिसर्च के मुताबिक कुछ ड्रिंक के सेवन से जिंदगीभर पुरुषों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसका अब तक कोई सटीक इलाज भी संभव नहीं है।

57% तक बड़ा है खतरा

26 4 1

चीनी शोधकर्तों के मुताबिक रोजाना सोडा पीने से पुरुषों में गंजेपन (Hair Loss Causes) की परेशानी हो सकती हैं। सोडा के अलावा स्पोर्ट्स ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक्स या अन्य शुगरी ड्रिंक्स को ज्यादा पीनी से पुरुष हमेशा के लिए गंजे हो सकते है। रिसर्च में पता चला है कि जो पुरुष प्रतिदिन शुगरी ड्रिंक्स पीते हैं उनमें अन्य पुरुषों की तुलना में गंजा होने का जोखिम लगभग 57% तक बढ़ा है। आमतौर पर पुरुषों में गंजेपन (Hair Loss Causes) की समस्या 50 साल की उम्र के बाद होती है। लेकिन अब 25% पुरुष 21 साल की उम्र से ही गंजेपन की समस्या का शिकार हो रहे हैं।

ये ड्रिंक भी बना सकती है आपको गंजा

27 2 1

चीनी रिसर्च के मुताबिक ज्यादा मीठी चाय और कॉफी का सेवन करने से भी पुरुषों में गंजेपन (Hair Loss Causes) की समस्या बढ़ती है। बता दें कि ये रिसर्च चीन में बीजिंग स्थित शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने की हैं। स्टडी में एक हजार से अधिक लोगों को शामिल किया गया था और उनसे मिले डाटा के आधार पर ही रिसर्च का रिजल्ट सामने आया है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular