Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNeerja Punia: रोडीज के इस ट्रान्सजेंडर कंटेस्टेंट के साथ ढाबे में हुई...

Neerja Punia: रोडीज के इस ट्रान्सजेंडर कंटेस्टेंट के साथ ढाबे में हुई बदसलुकी, मैनेजर ने नहीं दी एंट्री

Neerja Punia: एक्टिविस्ट और ट्रांसजेंडर महिला, नीरजा पुनिया रोडीज के बाद से ही अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। पहले भी कई बार वो सुर्खियों में छाई रह चुकी हैं। वहीं एक बार फिर से नीरजा चर्चाओं में हैं। दरअसल, हाल ही में नीरजा पुनिया ने चौकाने वाला खुलास करते हुए बताया है कि 6 नवंबर की रात उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती हैं।

नीरजा ने बताया कि उस रात उन्हें उनके पसंदीदा ढाबा में सिर्फ ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें एंट्री नहीं दी गई और जाने से रोका गया है। वहां उनके साथ बदसलुकी भी की गई, जिसके बाद नीरजा ने ढ़ाबे वालों पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।

Neerja Punia

Neerja Punia के साथ ढ़ाबे के मैनेजर ने की बदसलुकी

आपको बता दें कि नीरजा पुनिया हरयाणा की एक फेमस रनवे मॉडल हैं। उन्होंने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि, ”श्री राम ढाबा मेरी पसंदीदा जगह है। यह वह जगह है जहां मैं, अक्सर चाय पीने जाती हूं। हालांकि, उस रात (6 नवंबर) मैनेजर ने मुझे एंट्री करने से रोक दिया।”

Neerja Punia

मैनेजर ने नीरजा को नहीं दी एंट्री

इसके आगे बात करते हुए नीरजा ने कहा कि, ”मैनेजर ने मुझे ने कहा, ‘नीरजा बाहर आओ, सर (मालिक) तुमसे बात करना चाहते हैं।’ मैंने उनसे पूछा कि किस बारे में बात करना चाहते हैं। तो मालिक ने कहा, ‘आप यहां आकर धंधा मत चलाओ, और यहां आना बंद कर दो’। मुझे वहां जाते हुए काफी समय हो गया है और मैं एक ऐसी व्यक्ति हूं जो सिर्फ चाय पीने के लिए एक कोने में बैठती हूं।”

Neerja Punia

नीरजा पर गलत कामों में लिप्त होने का लगाया गया आरोप

आपको बता दें कि इसके आगे इस घटना के बारे में बात करते हुए नीरजा ने कहा कि, “ओनर को ऐसा लगता था कि मैं गलत कामों में लिप्त हूं। इस मिसकॉन्सेप्शन की वजह से सिर्फ हमलोगों की समस्याएं ही नहीं बढ़ती हैं बल्कि अंदर से दुख भी बहुत होता है”।

ये भी पढ़े: Salman Khan : ऐश्वर्या राय संग मारपीट करने के आरोप पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोलें- ‘अगर मारा होता तो बच नहीं पाती’

नीरजा ने बताया कि, “इससे पहले कि मैं इस बारे में कुछ समझ पाती कि मैनेजर का इशारा किस ओर है शख्स ने और तेजी से जाओ जाओ यहां से जाओ की आवाज बुलंद कर दी। मैंने उन्हें रोका और कहा कि मैं यहां आती रहती हूं और लोग जानते हैं। लेकिन किसी ने भी उस समय कुछ नहीं बोला क्योंकि जो होटल के अन्य कर्मचारी थे वो अपनी जॉब के डर से खामोश थे”।

- Advertisment -
Most Popular