ग्रेजुएशन कोर्सेस में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) से जुड़ने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या लगातार बढ़ रही है। CUET 2023 के स्कोर के आधार पर दाखिला देने वाले संस्थानों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है। इसका मतलब है कि इस बार 229 यूनिवर्सिटी CUET के आधार पर दाखिला देगी।
117 प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी हुई शामिल
इसको लेकर यूनिवर्सिटी ग्रांसट कमिशन (UGC) के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि यूनिवर्सिटी की संख्या में तो वृद्धि हुई है ही और आवेदकों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस बार प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने भी बड़ी संख्या में CUET में भागीदारी की है। इससे अब छात्रों को अलग अलग टेस्ट में शामिल नहीं होना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2022 में पहली बार CUET का इस्तेमाल शुरू हुआ था। तब 90 यूनिवर्सिटीज में CUET स्कोर के माध्यम से एडमिशन दिया गया था।
यह भी पढ़ें: CUET PG 2023 परीक्षा को लेकर NTA ने जारी किया नया नोटिस, हुए कई बड़े बदलाव
फॉर्म में करेक्शन का आज अंतिम दिन
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार CUET के जरिए 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ साथ 37 स्टेट यूनिवर्सिटी और 31 डीम्ड यूनिवर्सिटी दाखिला देगी। इसके अलावा इससे 117 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी हिस्सा ले रही हैं। यानी इन यूनिवर्सिटी में भी CUET स्कोर के जरिए ही छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। UGC अध्यक्ष आगे बताते हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET-UG फॉर्म में करेक्शन के लिए छात्रों को 3 अप्रैल सोमवार तक का समय दिया है। रात 11 बजकर 50 मिनट तक छात्र आवेदन में सुधार कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
CUET इस बार 21 से 31 मार्च के बीच आयोजित होगा। वहीं 1 से 7 जून के लिए रिजर्व डेट भी रखी गई हैं। परिणामों की बात करें तो इसकी घोषणा जून के तीसरे हफ्ते में होगी। एक अगस्त से यूनिवर्सिटी का नया सत्र शुरू होगा।