Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीटीवी के लिए ये टेक्नोलॉजी है बेस्ट, जानिए क्यों होते हैं इतने...

टीवी के लिए ये टेक्नोलॉजी है बेस्ट, जानिए क्यों होते हैं इतने महंगे

टेक्नोलॉजी के एक दौर में एलसीडी और एलईडी टीवी को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसे कहीं भी ले जाना आसान है साथ ही पिक्चर क्वालिटी के साथ ही वजन और कीमत के मामले में भी यह काफी किफायती होते हैं। इसके बाद अब मार्केट में ओएलईडी टीवी की एंट्री हो गई है।

 

हालांकि, अन्य टीवी के मुकाबले इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। बजट ज्यादा होने की वजह से सामान्य लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ओएलईडी टीवी की कीमत ज्यादा होने के पीछे शानदार वीडियो क्वालिटी और अन्य फीचर्स हैं।

Image2 resized 1

क्या होता है ओएलईडी टीवी

TV में इस समय की सबसे बढ़िया डिस्प्ले टेक्नॉलॉजी OLED है। OLED का मतलब है ऑर्गैनिक लाइट इमिटिंग डाइओड (Organic Light-Emitting Diode)। LED-LCD डिस्प्ले के उलट इस डिस्प्ले में हर एक पिक्सल के पास अपनी खुद की लाइट होती है। साथ ही हर एक पिक्सल जरूरत के हिसाब से बंद भी हो सकता है। इसलिए OLED स्क्रीन में डीप ब्लैक मिलता है और बहुत ही शानदार का कॉनट्रास्ट मिलता है।

Image3 resized

OLED TV की खासियत

OLED पैनल के ऊपर अंदर से लाइट मारने की जरूरत नहीं होती इसलिए इनके कलर भी एकदम धांसू होते हैं। और इसी वजह से OLED TV बहुत पतली स्क्रीन के साथ आती हैं। इसके अलावा यह पिक्चर क्वालिटी के साथ ही व्यूइंग ऐंगल के मामले में कई गुना आगे है।

 

OLED की कीमत

OLED टीवी की शुरुआती कीमत ही लगभग 1 लाख रुपये है। अगर किसी मशहूर ब्रांड की टीवी खरीदें तो इसके लिए कम से कम 5 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

- Advertisment -
Most Popular