बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेला जाएगा। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कम से कम दो टेस्ट मैचों में हराना होगा। इस टेस्ट सीरीज के तहत कुल चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके लिए भारत पहुंच चुकी हैं।
विराट कोहली पर होंगी सबकी निगाहें
विराट कोहली इस सीरीज के लिए एक अहम खिलाड़ी होंगे। सबकी नजरें इस खिलाड़ी पर रहने वाली है। विराट कोहली का स्पिन के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वो काफी धीमी गति से रन बनाते हैं। इसी बात को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली को एक अहम सलाह दी है।
इरफान पठान का अहम सुझाव
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा, “मुझे पता है कि हम यहां टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें स्पिन के खिलाफ थोड़ा अधिक आक्रामक होना चाहिए। यह आपको उस मुकाबले में बेहतर बना सकता है, जब आप नाथन लियोन जैसे खिलाड़ियों का सामना कर रहे हों।”
नेट पर जमकर बहाया पसीना
बता दें कि सीरीज की तैयारी के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतर चुकी है। भारतीय टीम ने नागपुर में अभ्यास शुरू कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अनुभवी चेतेश्वर पुजारा, ओपनर केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पसीना बहाया है। विराट बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
विराट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टी20 के बाद वनडे में जबरदस्त पारियां खेली हैं। अब फैंस को टेस्ट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। विराट नवंबर 2019 से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं। वह सीरीज में इस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे।