दिग्गज टेक कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo X90S को अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह Vivo X90 सीरीज का चौथा फोन है। इसमें कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें तगड़ा मीडियाटेक प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे पहले इस सीरीज के तहत Vivo X90, the Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। आइए विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं।….
Vivo X90S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले : वीवो की इस फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्मार्टफोन मे यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
प्रोसेसर : प्रोसेसर की बात करें तो यह हैंडसेट एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजन ओएस 3.0 पर लॉन्च हुआ है तथा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ओआईएस तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स663 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस तथा 12 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स90एस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया गया है।
अन्य फीचर्स : एक्स90एस 5जी फोन में 5G SA/ NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3, GPS, NFC जैसे फीचर्स मौजूद है।
Vivo X90S की कीमत
कीमत की बात करें तो Vivo X90S के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले Vivo X90S बेस मॉडल की कीमत CNY 3,999 यानि कि, लगभग 45,353 रुपये है, वहीं 12GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 यानि कि, लगभग 48,755 रुपये है। यह फोन चार कलर ऑप्शन सियान, ब्लैक, रेड और व्हाइट में पेश किया गया है। इस फोन की चीन में 30 जून से प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।