NASA James Webb Telescope: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, नासा का अब तक का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है, जिससे अंतरिक्ष में पिलर्स ऑफ क्रिएशन की अब तक की सबसे साफ फोटो खींची गई है। बता दें कि यह अंतरिक्ष में तारों के बीच धूल और गैस का टावर है, जो कि संचरना ईगल नेबुला के अंदर है और ये पृथ्वी से 6,500 प्रकाश वर्ष दूर है। हालांकि नासा ने वर्ष 1995 में पहली बार हबल टेलीस्कोप से पिलर्स ऑफ क्रिएशन देखा था, जिसके बाद साल 2014 में इसकी तस्वीर खींची गई थी लेकिन इतनी साफ़ पहली बार खींची गई हैं।
तस्वीर में दिख रही है तारे बनने की प्रक्रिया
पहली बार पर इस तस्वीर को देख कर, ये 3डी स्तंभ, पत्थर की संरचना की तरह दिख रहें हैं जो कि एक तारे के बनने की प्रक्रिया है। नासा के मुताबिक जब धूल और गैस के खंभों के भीतर पर्याप्त द्रव्यमान के साथ गांठे बनती है, तो वह अपने गुरुत्वाकर्षण के अंदर ढहने लगती है। जिस कारण से गैस धीरे-धीरे गर्म होती है और नए तारे बनते हैं। इसके अलावा तस्वीर के कुछ किनारों पर लाल रंग दिख रहा है, जो दिखता है कि सितारे में ताकत आने लगी है और वह धीरे-धीरे अपनी चमक दिखा रहें है।