Obesity in Woman by Air Pollution : भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को कई बीमारियां होने की संभावना हो रहीं है। जिसमें से ज्यादातर लोगों को मोटापा की समस्या आम हो गई है। मोटापा, अपने साथ-साथ अन्य बीमारियों के होने की वजह बन जाता है। बहार का खाना ज्यादा खाना, आलस और कसरत की कमी से मोटापा बहुत जल्दी बढ़ता है। बता दें कि इन कारणों के अलावा पर्यावरण में मौजूद दूषित हवा से भी शरीर में पेट की चर्बी बढ़ती है।
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में इस बात की पुष्टि की है कि 40 और 50 साल की उम्र की महिलाएं, जो लम्बे समय से वायु प्रदूषण का सामना कर रही हैं, उनका वजन, कमर का आकार और शरीर का फैट बढ़ने लगता है। जिसकी वजह से उन्हें सेहत संबंधी समस्यायें का सामना करना पड़ता है। अध्ययन में पाया गया है कि, वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से शरीर में महिला की आयु के हिसाब से ज्यादा फैट, उच्च अनुपात फैट बढ़ता है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।