Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPrithvi Shaw: टीम में नहीं चुने जाने पर कुछ इस तरीके से...

Prithvi Shaw: टीम में नहीं चुने जाने पर कुछ इस तरीके से शॉ ने निकाली भड़ास, जानें पूरा मामला

Prithvi Shaw : नए साल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। 3 जनवरी से इस श्रृंखला का आगाज किया जाएगा। BCCI ने देर रात 27 दिसम्बर को टीम इंडिया का स्क्वाड का एलान कर दिया। टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया जबकि कई साल से टीम इंडिया के लिए अच्छा कर रहे पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर रखा गया गया। इसी को लेकर पृथ्वी शॉ  ने एक भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है। दरअसल, खुद को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर किया है।

Prithvi Shaw: टीम इंडिया से बाहर होने का दर्द... पृथ्वी शॉ की इमोशनल पोस्ट, डीपी भी हटाई - Prithvi shaw instagram post team india selection india vs sri lanka t20 odi series

कुछ इस तरीके से इंस्टाग्राम पर शॉ ने जाहिर किया अपना गुस्सा

मुंबई के विस्फोटक ओपनर को इस बात से काफी निराशा हुई और इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर किया। उन्होंने लिखा श्रीलंका के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में पृथ्वी को चुने जाने की उम्मीद थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सबसे पहले तो प्रोफाइल फोटो हटाई।

Prithvi Shaw posts a story on Instagram after failing to clear the fitness test

इसके बाद उन्होंने कुछ वीडियो को स्टोरी में डाला जो उनके मन की बात बयां करते नजर आए। वीडियो में से एक में मैसेज था, अगर जो कोई इंसान मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि वो खुश है, जिंदगी में प्रॉब्लेम तो ऑटोमेटिक होती है।

Hope you are watching everything Sai Baba: Prithvi Shaw's cryptic post after being left out of IND's white ball squads | Sports News,The Indian Express

टीम में कई युवा खिलाड़ी को मिला मौका

टीम में ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ युवा खिलाड़ी ईशान किशन को भी मौका दिया गया है। चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम चयन वक्त कहा था कि पृथ्वी को मौका दिया जाएगा। अब मौका ना मिल पाने के बाद इस युवा ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular