Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPriyanka Chopra : बर्फ की पहाड़ियों पर शिफॉन की साड़ी पहनकर ऐसे...

Priyanka Chopra : बर्फ की पहाड़ियों पर शिफॉन की साड़ी पहनकर ऐसे की थी प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग, बोलीं- ‘मैं गर्म पानी की बाल्टी में खड़ी थी

Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने नाम का परम लहराने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में जियो मामी फिल्म फेस्ट का आयोजन किया गया। अभिनेत्री इस साल के फेस्टिवल की चेयरपर्सन थी। इस दौरान भूमि पेडनेकर से बातचीत करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने कभी बॉलीवुड को अपना आदर्श नहीं माना। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे कभी ऐसा कुछ कर पाएंगी। क्योंकि लड़कियां उसे पसंद करती थीं जो माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी करती हैं।

ezgif.com webp to jpg 1 2

शिफॉन की साड़ी पनकर बर्फ में ऐसे किया था शूट

भूमि पेडनेकर से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मैं उड़ते बालों और साड़ियों के साथ रोमांस करते हुए बड़ी नहीं हुई। मुझे फिल्में पसंद हैं लेकिन मैं यह सोचकर बड़ी नहीं हुई कि मुझे सिर्फ स्लो मोशन में चलना है। जब मैं बड़ी हुई तो मैं फिल्मों का फैन नहीं थी। मेरे पिता म्यूजिक के फैन थे इसलिए मैं अपने घर में बहुत सारे म्यूजिक के साथ बड़ी हुई… लता मंगेशकर, बीटल्स से लेकर साहिर लुधियानवी की कविता तक, यह एक बहुत ही म्यूजिकल घर था।’

इस दौरान प्रियंका ने उस समय की बात की जब उनके ग्लैमरस दिखने वाले शॉट्स करने का वक्त था और उन्हें यह एहसास हुआ कि ग्लैमरस होना उतना आसान नहीं है जितना दिखता है। उन्होंने स्विट्जरलैंड के बर्फ से ढके पहाड़ों में शिफॉन की साड़ी पहनकर शूटिंग करने का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्हें गर्म पानी की बाल्टी में खड़ा होना पड़ता था।

ezgif.com webp to jpg 2 1

गर्म पानी में खड़े हो कर की थी शूटिंग

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, तो जब मैंने इसे पहली बार करना शुरू किया, ‘ओह मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी। मैं एक शिफॉन साड़ी में थी, जंगफ्राऊ, स्विट्जरलैंड में, एक हरे रंग की साड़ी में। उस लड़के ने सिर से पैर तक रोयेंदार कपड़े पहने हुए थे और मैंने ब्लाउज और शिफॉन साड़ी पहनी हुई थी और क्लोज-अप के लिए मैं गर्म पानी की बाल्टी में खड़ी थी। और मैं इस तरह की लाइन्स कह रही हूं, (दांत चटकाते हुए) और इसके ऊपर एक हेलीकॉप्टर था क्योंकि हम एक हेलीकॉप्टर शॉट ले रहे थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular