Garuda Puran: सनातन धर्म में गरुड़ पुराण (Garuda Puran) का विशेष महत्व है, जिसे मनुष्य के मरने के बाद पढ़ा जाता है। गरुड़ पुराण में व्यक्ति के सभी कर्मों के लेखा-जोखा के बारे में बताया गया है जिससे ही मानव के पाप यानि बुरे कर्म और पुण्य यानि अच्छे कर्म निर्धारित होते हैं। इसके अलावा इसमें इस बात की भी जानकारी दी गई है कि मरने के बाद व्यक्ति का अगला जन्म क्या होगा। अगले जन्म में वह महिला बनेगा या फिर पुरुष ? या मनुष्य योनी से निकलकर उसे कीड़े-मकौड़े, गिद्ध, कुत्ता, गधा, सियार, सांप, कौआ या चमगादड़ का जीवन मिलेगा।
ऐसे तय होती है अगले जन्म की योनि
- गरुड़ पुराण (Garuda Puran) के मुताबिक कहा जाता है कि अगर कोई पुरुष अपने पूरे जीवन में महिला की तरह व्यवहार करता है तो फिर उस पुरुष की आत्मा को अगले जन्म में महिला का रूप मिलता हैं।
- जो लोग अपने पूरे जीवन में धर्म का पालन नहीं करते हैं या फिर धर्म का विरोध करते हैं, तो उसे अगले जन्म में गधा या कुत्ता का रूप मिलता है।
- इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि इस जन्म में अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की पत्नी के साथ संबंध रखता है, तो वह अवश्य ही नरक में जाता है और उसे अगले जन्म में कुत्ता, भेड़िया, गिद्ध, सांप, कौआ या फिर सियार की योनि मिलती हैं।
- गरुड़ पुराण (Garuda Puran) के अनुसार जो महिलाएं विवाह के उपरान्त किसी दूसरे पुरुष से संबंध रखती हैं, उन्हें अगले जन्म में चमगादड़ की योनि प्राप्त होती है।
- इसके अलावा इस जन्म में अगर कोई व्यक्ति अपने किसी दोस्त व करीबी को धोखा देता है या फिर उसे ठगता है तो अगले जन्म में उसे गिद्ध का रूप मिलता है, जो पहाड़ों पर रहते हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।