दीपिका पादुकोण ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका डंका भारत में ही नहीं अपितु दुनिया में बजता है। अपनी खूबसूरती का जादू सबके ऊपर चलाया है। हाल ही में, दीपिका ने सुंदरता की प्रतिस्पर्धा में नया कीर्तिमान रचा है। खूबसूरती के मामले में भी दीपिका पादुकोण काफी आगे हैं। दुनिया की टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण को भी शामिल किया गया है। दीपिका एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने टॉप 10 सुंदर महिलाओं में अपना स्थान बनाया है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि ये लिस्ट एक साइंटिस्ट ने तैयार की है। उन्होंने दुनिया की मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन की लिस्ट तैयार करने के लिए गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी नाम से एक प्राचीन ग्रीक टेक्नीक का इस्तेमाल करते हुए लेटेस्ट कम्यूटराज्ड मैपिंग स्ट्रैटजी को यूज किया है।
आइये देखते हैं कौन-कौन लोग टॉप 10 में शामिल है।
- जोडी कॉमर 94.52%
- जेंडाया 94.37%
- बेला हदीद 94.35%,
- बेयॉन्से 92.44%
- एरियाना ग्रांडे 91.81%
- टेलर स्विफ्ट 91.64%
- जॉर्डन डन – 91.39%
- किम कार्दशियन – 91.28%
- दीपिका पादुकोण 91.22%
- होयोन जंग – 89.63%
रिपोर्ट की मानें तो, गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी, जिसे Phi भी कहा जाता है, एक मैथमैटिकल मैथड है। जिसमें फिजिकल परफेकशन के फॉर्मूले को अप्लाई किया जाता है। आपको बता दें कि प्राचीन ग्रीक के मुताबिक, सुंदरता को किसी के फेस और बॉडी पर स्पेसिफिक रेश्यो के तहत मापा जा सकता है। न्यूमरिकल फॉर्म में रेश्यो 1.618 के जितना करीब होता है, जो Phi के बराबर होता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस स्केल पर 91.22 प्रतिशत के साथ टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में 9वां प्लेस मिला है।